दीक्षांत समारोह का शुल्क कम करने के सम्बन्ध में कुलपति को लिखा पत्र - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 जनवरी 2025

दीक्षांत समारोह का शुल्क कम करने के सम्बन्ध में कुलपति को लिखा पत्र

मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में इन दिनों छठे दीक्षांत समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वहीं दूसरी ओर वाम छात्र संगठन एसएफआई के बीएनएमयू प्रभारी डॉ. सारंग तनय एवं सामाजिक कार्यकर्ता व कोरोना योद्धा सुनीत साना ने छठा दीक्षांत समारोह के आवेदन शुल्क कम करने या पूर्व की तरह ही रखने को लेकर कुलपति प्रो. डॉ. बीएस झा को पत्र लिखकर छात्र हित में ध्यान आकृष्ट कराया है. लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि आपके कार्यकाल के एक वर्ष होने के उपरांत ही विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह का आयोजन 18 फरवरी को सुनिश्चित है. राज्यपाल सचिवालय,पटना बिहार से इसकी स्वीकृति भी मिल गई है. आपके आदेश से प्रभारी कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से छठे दीक्षांत समारोह की अधिसूचना एवं आवेदन प्रपत्र 15 जनवरी को जारी कर दिया है.
उन्होंने कहा कि छठा दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारी भी शुरू हो गई है. छठा दीक्षांत समारोह में विधिवत रूप से भाग लेने वाले इच्छुक पूर्व शोधार्थियों एवं पीजी, एमएड, एमलिस पास आउट स्टूडेंट्स के लिए आवेदन 16 से 27 जनवरी तक निर्धारित की गई है. कहा कि विश्वविद्यालय में चतुर्थ एवं पंचम दीक्षांत समारोह के समय आवेदन शुल्क पीजी हेतु 1200, एमलिस एवं एमएड हेतु 1500, पीएचडी को 2000 तथा एमएस एवं एमडी को 4000 शुल्क विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया था. लेकिन इस बार आवेदन शुल्क में आशातीत वृद्धि करते हुए पीजी, एमलिस, एमएड का ₹1500 एवं पीएचडी का 3000 कर दिया गया है. पीजी, एमलिस, एमएड का आवेदन शुल्क में 300 एवं पीएचडी में डायरेक्ट 1000 की बढ़ोतरी की गई है, जो छात्र हित में ठीक नहीं है. अधिक आवेदन शुल्क होने के कारण सैकड़ों स्टूडेंट्स चाह कर भी दीक्षांत समारोह में भाग नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने कुलपति व कुलसचिव से छात्र हित में छठे दीक्षांत समारोह का आवेदन शुल्क कम करने की मांग की है, ताकि अधिक से अधिक स्टूडेंट्स भाग ले सकें.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages