सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने वाले चालकों को किया सम्मानित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 जनवरी 2025

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने वाले चालकों को किया सम्मानित

मधेपुरा: परिवहन विभाग के निर्देश के आलोक में सड़क सुरक्षा माह एक से लेकर 31 जनवरी 2025 तक के अंतर्गत गुरुवार को जिला परिवहन की टीम ने कॉलेज चौक पर यातायात नियमों का अनुपालन करने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा प्रहरी का बैज देकर प्रोत्साहित किया. डीटीओ नीतिका कुमारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन आप सभी को सड़क के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है. सड़क पर होने वाली ज्यादातर दुर्घटनाएं मानवीय भूल के चलते होता है, इसके लिए सावधानी बरतने से हम इन दुर्घटनाओं को नियंत्रित कर सकते हैं. सड़क यात्रा को सुरक्षित व सुखद बना सकते हैं. 
उन्होंने कहा कि अपने वाहन को गति सीमा में चलाएं, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन नहीं चलाएं, बिना सीटबेल्ट लगाये चार पहिया वाहन नहीं चलाएं, वाहन चलाते समय सड़क संकेतों का पालन करें, सड़क पर पैदल चलने वाले बायें से चलें, अनावश्यक बाइक का हॉर्न न बजायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करें तथा सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करें. उन्होंने सड़क सुरक्षा हमारी प्रतिवद्धता-सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया. उन्होंने जिलावासियों से अपील किया कि हमसब मिलकर यातायात नियमों का पालन करते हुये जीवन को बचायें. 21 जनवरी को वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मधेपुरा पुराना बस स्टैंड में किया जायेगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages