पुलिस ने हथियार व अपराधियों को पकड़ा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 जनवरी 2025

पुलिस ने हथियार व अपराधियों को पकड़ा

मधेपुरा: सदर थाना अंतर्गत मिठाई पुलिस शिविर क्षेत्र के खौपैती वार्ड 14 में पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि अपराधी विनोद कुमार सिंह पिता विद्यानंद प्रसाद सिंह के यहां मारपीट करने गया था. इस संबंध में विनोद कुमार सिंह ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि शुक्रवार की सुबह घर पर सोया हुआ था. इसी दौरान संतोष कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह दोनों पिता चंद्रज्योति सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, पिता वीरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ अनिल सिंह व अन्य दो व्यक्ति हथियार से लैस होकर आया और मुझे आकर बोला कि चलो दुकान खोलकर सिगरेट दो. जिस पर मैंने जाने से इनकार किया तो सभी मिलकर राइफल से धक्का देकर दरवाजा तोड़ने लगा. जिसे आवाज पर अगल-बगल के लोग जुट गए. तब मैं भी दरवाजा खोलकर बाहर निकाला तो सभी अपराधी व्यक्ति मुझे जबरन हथिया के नोक पर अपहरण कर ले जाने लगे. लोगों में इसकी ने पुलिस 112 व मिठाई पुलिस को सूचना दी, सूचना पाते ही मिठाई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर बंदूक और राइफल सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages