डिग्री बांटने का काम कर रहा है विश्वविद्यालय - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 जनवरी 2025

डिग्री बांटने का काम कर रहा है विश्वविद्यालय

मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में स्थानीय रंगकर्मियों व छात्र नेताओं के लंबे संघर्ष के बाद संगीत से स्नातकोत्तर (PG) की पढ़ाई शुरू की गई. विश्वविद्यालय अंतर्गत तीन महाविद्यालय एवं नॉर्थ कैंपस में संगीत की पढ़ाई होती है.  रंगकर्मियों की मांग थी की विश्वविद्यालय में संगीत एवं नाट्यशास्त्र की पढ़ाई शुरू की जाए. लेकिन सिर्फ संगीत की पढ़ाई शुरू करवाई गई. जिस वजह से स्थानीय रंगकर्मियों में मायूसी भी है. लंबे संघर्ष के बाद संगीत की पढ़ाई तो शुरू करवा दी गई, लेकिन संगीत का विभागध्यक्ष पंकज शर्मा को बनाया गया है जो वादन से पीएचडी किए हुए हैं. वे नॉर्थ कैंपस स्थित संगीत विभाग के विभागध्यक्ष है. जबकि सिलेबस में वादन शामिल ही नहीं है. वर्तमान समय में सिलेबस में सिर्फ गायन की पढ़ाई होती है. तो फिर वादन से पीएचडी किए हुए व्यक्ति को विभागध्यक्ष कैसे नियुक्त कर दी कर दिया गया. 
चारों जगह मिलकर 120 सीट है. जिसमें अधिकतर छात्र एवं छात्राएं हैं गायन से ही होते हैं. जिनका सिलेक्शन नॉर्थ कैंपस में होता है अगर वह गायन से हैं तो उन्हें बिना गायन की पढ़ाई कराए बगैर ही डिग्रियां कैसे दी जा रही है. हालांकि गायक, वादन एवं नृत्य के समावेशन को संगीत कहते हैं, लेकिन विभागध्यक्ष बनने वालों को तीन विधा की कुछ ना कुछ जानकारी होनी चाहिए. पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा, आर झा, सहरसा, सर्व नारायण सिंह, रामकुमार सिंह कॉलेज सहरसा एवं नॉर्थ कैंपस इस चारों जगहों पर संगीत की पढ़ाई होती है. विश्वविद्यालय को चाहिए कि ऐसे व्यक्ति को विभागध्यक्ष बनाना चाहिए जो गायन के क्षेत्र में पीएचडी हो या अतरिक्त शिक्षक बहाल की जाए. हालांकि सर्व नारायण सिंह, राम कुमार सिंह कॉलेज के संगीत विभाग के विभाग अध्यक्ष गौतम सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलकर सिलेबस वादन शामिल करने की मांग भी की गई थी. 
बाद में सिलेबस में वादन शामिल करने के लिए एक कमेटी भी बनाई गई थी, लेकिन अभी तक उसे पर कोई पहल होता नहीं दिख रहा है. 120 छात्र डिग्री लेकर निकल चुके हैं. फिर जून 2025 तक 120 छात्र डिग्री लेकर निकल जाएंगे. संघर्ष करने वालों में सुनीत साना, अमित आनंद, मो. शहंशाह, अमित कुमार अंशु, सीनेट रंजन कुमार, सारंग तनय, अभिषेक कुशवाहा आदि शामिल रहे. अभी विश्वविद्यालय स्थित संगीत विभाग में तीसरा सेशन चल रहा है, लेकिन नॉर्थ कैंपस स्थित विभाग में एक भी वाद्य यंत्र नहीं है. इससे साफ प्रतीत होता है कि नॉर्थ कैंपस के विभागध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा खानापूर्ति की जा रही है.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages