डीसीए एकादश दो विकेट से जीता - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 जनवरी 2025

डीसीए एकादश दो विकेट से जीता

मधेपुरा: बीएन मंडल स्टेडियम में रविवार को आईरा इलेवन और जिला क्रिकेट संघ एकादश के बीच फैंसी मैच खेला गया। फैंसी मैच में जिला क्रिकेट ऐलेवन ने आईरा इलेवन को दो विकेट से हरा दिया. आईरा इलेवन के कप्तान अमिताभ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित दस ओवर के मैच आईरा इलेवन ने तीन विकेट खोकर 72 रन बनाए. आईरा इलेवन से पाली की शुरुआत बंटी सिंह और अमितेश सोनू ने की. दोनों ने चार ओवर में 25 रन जोड़े. इसके बाद प्रशांत ने 21 और सुशांत ने 18 रन बनाए. सुशांत ने 18 और प्रशांत ने 21 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिला क्रिकेट संघ एकादश की टीम ने विश्वनाथ और शानू की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत आठ विकेट खोकर मैच जीत लिया. 

आईरा इलेवन की ओर से अमिताभ ने चार विकेट लिये. आईरा इलेवन में अमिताभ कुमार, सरोज कुमार, बंटी सिंह, मनीष कुमार, सुशांत, प्रशांत, दिलखुश, अमितेश, माजीद, मोनाजिर, आरजू, अमित कुमार, आदि शामिल थे. जबकि राकेश सिंह, राकेश रंजन, मनीष सहाय वर्मा, चन्दन कुमार, रवि कुमार, मुरारी सिंह, सुनीत साना आदि आईरा इलेवन की ओर से पत्रकारों का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहे. जिला एकादस में शाकिब, विश्वनाथ, शानू, रौशन, मुन्ना, विशाल, उत्कर्ष, रोहित, ऋषि, हिमांशु, गोपाल, और यश शामिल थे. मौके पर अधिवक्ता राहुल यादव, डीसीए सचिव गौरीशंकर टुनटुन, संजीव कुमार बंटू, मनोज कुमार, अमरनाथ पोद्दार, एहसान आदि मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages