मधेपुरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जहाँ विद्यार्थी परिषद की प्रदेश सह मंत्री समीक्षा यदुवंशी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीएनएमयू के स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 के स्पॉट राउंड नामांकन प्रक्रिया के माध्यम से नामांकन में धांधली यूएमएआइस के द्वारा कुछ शिक्षा माफियाओं के माध्यम से हुई है. यूएमएआइस द्वारा शिक्षा माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है. उक्त बातें मंगलवार को अभाविप की प्रदेश सह मंत्री समीक्षा यदुवंशी ने कही. समीक्षा ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मामले से कुलपति अवगत हैं, बावजूद कुलपति इस प्रकरण में चुप्पी साधे बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि स्पॉट राउंड नामांकन प्रक्रिया में किस प्रकार से यूएमएआइस ने धांधली की है, यह सबके सामने है. इस नामांकन में अवैध रूप से नामांकन हुआ है. यूएमएआइस द्वारा पैसा लेकर बची हुई सीटों पर नामांकन किया गया है. स्पॉट राउंड के लिए आवेदन समाप्त होने के बाद ऑनलाइन दिखने वाली खाली सीटें, नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी खाली थी, लेकिन धीरे-धीरे कर सीटें भर दी गयी. अभाविप के विभाग संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि जब सारी प्रक्रिया समाप्त हो गयी थी, तो फिर यह खाली सीटें किस वजह से भरने लगी. इतना ही नहीं, किसी प्रकार का सिस्टम अपडेट या कोई तकनीकी समस्या वाली बात थी तो एक ही दिन खाली सीटों में परिवर्तन दिखलाता, लेकिन अलग-अलग तिथि में धीरे-धीरे कर खाली सीटों को भरा गया है, जिसका प्रमाण अभाविप के पास है. अभाविप के जिला संयोजक नवनीत सम्राट एवं अभाविप के नगर मंत्री अंकित कुमार ने कहा कि वर्तमान कुलपति पूरी तरह से शिक्षा माफियाओं को संरक्षण कर रहे हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....