"जमाई राजा" का रिलीज डेट आ गया - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

2 फ़रवरी 2025

"जमाई राजा" का रिलीज डेट आ गया

मधेपुरा: जिले के स्थानीय कलाकारों द्वारा एक के बाद एक शॉर्ट फिल्म रिलीज की जा रही है. इसी दौर में एक फिर 13 फरवरी को फ्रेंड्स म्यूजिक टीम प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर एक कॉमेडी शॉर्ट फिल्म "जमाई राजा" रिलीज होने वाली है. जिसके लेखक और निर्देशक शनिउल्लाह काजमी है. इस फिल्म में समाज में घटित घटनाओं को प्रदर्शित किया गया है. फिल्म पूरे तरह से समाज के नजरिया को ध्यान में रखते हुए लेखांकित व निर्देशित किया गया है. इससे पूर्व इस फिल्म का एक ट्रेलर भी जारी किया गया था जिसे दर्शकों में खूब सराहा. अब 13 फरवरी को पूरी फिल्म उक्त यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित किया जाएगा. इस फिल्म में शनिउल्लाह काजमी, सुनीत साना, माही माहिरा, विकास मालाकार, संजीव सोनू, बद्री मालाकार, अजय कुमार, संतोष शहंशाह, कुमार भारतेंदु सिंघानिया आदि अभिनय करते नजर आएंगे. जबकि फिल्म में संगीत देने का काम ए. आर ठाकुर ने किया गया. कैमरामैन साकेत सौरभ, राजन कुमार, सहयोगी सोनी कुमारी, पुष्पराज, नीरज कुमार आदि शामिल है.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages