छात्र नेताओं ने बीएनएमयू के पदाधिकारियों को भेंट किया गुलाब - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 मार्च 2025

छात्र नेताओं ने बीएनएमयू के पदाधिकारियों को भेंट किया गुलाब

मधेपुरा: बीएनएमयू बचाओ छात्र न्याय आंदोलन के तीसरे दिन संयुक्त छात्र संगठन के छात्र नेताओं ने गांधीगिरी किया. छात्र नेताओं ने बीएनएमयू के सभी पदाधिकारियों को गुलाब फूल भेंट किया. संयुक्त छात्र संगठन एनएसयूआइ, छात्र राजद, छात्र जदयू, छात्र लोजपा रामविलास, आइसा, युवा शक्ति, एआइएसएफ व भीम आर्मी ने विश्वविद्यालय के क्रियाकलाप पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संगठनों से किसी तरह का संवाद नहीं कर रही हैं. संयुक्त छात्र संगठनों ने सोमवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर में घूम-घूम कर पदाधिकारी को गुलाब फूल भेंट किया. इस दौरान कई पदाधिकारी अपने अपने कार्यालय में नहीं मिले. छात्र नेता कुलसचिव कार्यालय गये, जहां कुलसचिव अनुपस्थित थे और छात्र नेताओं ने उनके टेबल पर गुलाब फूल रख दिया. 
उसके बाद कुलानुशासक कार्यालय गए, वहां कुलानुशासक अनुपस्थित थे. वहां भी उनके कार्यालय में मौजूद सहायक को गुलाब फूल भेंट किया गया. इसके बाद डीएसडब्ल्यू कार्यालय गए, डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक सिंह कार्यालय में मौजूद थे. छात्र नेताओं ने उनको गुलाब देते हुए कहा कि बीएनएमयू में छात्रहितों का कोई कार्य नहीं हो रहा है. समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. बीएनएमयू में छात्रों की मूलभूत सुविधा पानी, शौचालय, कॉमन रूम, नियमि तवर्ग संचालन, कैंटीन, हॉस्टल व स्वास्थ्य उपचार केंद्र की व्यवस्था नहीं है. छात्र दिनभर विश्वविद्यालय में परेशान रहता है और विश्वविद्यालय प्रशासन सोई हुई है.डीएसडब्ल्यू ने छात्र नेताओं को भरोसा दिया की स्थिति में सुधार होगी. इसके बाद छात्र नेताओं ने सीसीडीसी डा इम्तियाज अंजुम व परिसंपदा पदाधिकारी शंभू प्रसाद यादव व को गुलाब भेंट किया. 
अंतिम में छात्र नेताओं ने परीक्षा विभाग में जाकर परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा को गुलाब भेंट किया. छात्र नेताओं ने बताया कि मंगलवार को संयुक्त छात्र संगठन द्वारा सभी पदाधिकारी व कुलपति कार्यालय के सामने थाली पीटकर छात्रहितों की मूलभूत सुविधाओं की मांग की. मौके पर एनएसयूआइ के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव, छात्र जदयू अध्यक्ष निखिल सिंह यादव, प्रेम कुमार, आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली, एजाज अख्तर, युवा शक्ति के सौरव यादव, निरंजन सरकर, ऋतु राज, सुमित कुमार, छात्र लोजपा रामविलाश के जसवीर पासवान, एएआइएसएफ के प्रभात रंजन, छात्र राजद के सलमान खुर्शीद, शैलेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, मधुसूदन यादव, गौरव कुमार, प्रशांत नितीश, छात्र नेता सुशील यादव आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है.... 

Post Bottom Ad

Pages