मधेपुरा: वाम युवा संगठन एआईवाईएफ के जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बाइस मार्च से बेतिया में होने वाले संगठन के राज्य सम्मेलन से पहले अपने पद और संगठन के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. राज्य नेतृत्व से संगठन संचालन में खुद की असमर्थता के कारणों पर चर्चा के उपरांत राज्य सचिव और अध्यक्ष को लिखे पत्र में जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने संगठन छोड़ने के पीछे का कारण संगठन संचालन में खुद को फिट नहीं महसूस करने के साथ साथ निजी कारणों का हवाला दिया हैै. राठौर ने लिखा है कि संगठन में जुड़ने के बाद लगभग डेढ़ साल के सफर में कई उतार चढ़ाव देखा जनहित के मुद्दों पर विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों पर हुए प्रभावी आंदोलन, अन्य स्तरों पर आयोजित कार्यक्रम जहां सफर का सुखद अध्याय रहा वहीं संगठन में टूट,बिखराव को नहीं सम्हाल पाना और कारगर नया नेतृत्व नहीं तैयार कर पाना दुखद. राठौर ने पत्र में स्वीकार किया है कि वो संगठन को उस दिशा और ऊंचाई तक नहीं ले जा सके जिस उद्देश्य से वो संगठन से जुड़े थे. नए युवाओं को जोड़ने और पूर्ववर्ती साथियों के अनुभव का लाभ लेने में भी आशातीत सफलता नहीं मिलने को राठौर ने अपने कार्यकाल की विफलता माना।डेढ़ साल के कार्यकाल में संगठन, पार्टी, राज्य नेतृत्व व अन्य स्तरों से मिले सहयोग के लिए राठौर ने सबों का आभार जताते हुए उम्मीद जताई है कि उनके संगठन छोड़ने से संगठन, पार्टी और राज्य नेतृत्व जिले में नए सिरे से संगठन को तैयार करेगी. एआईवाईएफ के प्राथमिक सदस्यता एवं जिला संयोजक से इस्तीफा देने के बाद राठौर ने कहा कि संगठन छोड़ने के बाद भी सामाजिक जनहित के मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा. बिना किसी राजनीतिक प्लेटफार्म के स्वतंत्र रूप से समसामयिक मुद्दों पर आवाज उठती रहेगी।एआईवाईएफ के साथ लगभग दो वर्षों के सफर को राठौर ने सामाजिक और राजनीतिक रूप से बहुत कुछ सीखने वाला दौर बताते हुए लोगों से मिले प्यार,उत्साहवर्धन और आलोचना का आभार जताते हुए निकट भविष्य में भी इसे बनाए रखने की अपील की है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....