शहर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 मई 2025

शहर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

मुरलीगंज: नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह अभियान दुर्गा स्थान चौक से बिहारीगंज वाली रोड होते हुए स्टेट हाईवे 91 के रेलवे ढाला तक चलाया गया, जिसका नेतृत्त्व सीओ किसलय कुमार ने किया. मौके राजस्व कर्मचारी मुन्ना गोप, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे. अभियान के तहत अतिक्रमण हटाया गया. सीओ ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह निष्पक्ष और पूर्व में प्राप्त लोक शिकायतों के आलोक में की गयी है. स्थानीय लोगों ने पूर्व में नगर पंचायत के वार्ड 11 स्थित अनंत स्थान के पास अतिक्रमण को लेकर लोक शिकायत निवारण केंद्र में आवेदन दिया था. इस शिकायत के आधार पर प्रशासन ने मौके की जांच कर अतिक्रमण को चिह्नित किया और हटाने की प्रक्रिया शुरू की. सीओ ने अतिक्रमणकारियों को कहा कि अगर भविष्य में दोबारा सड़क या सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जा किया गया, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages