डेस्क: बीपीएससी ने बुधवार रात को 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. मधेपुरा जिला के तुनियाही के 24 वर्षीय छात्र राहुल कुमार ने भी 330 वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. रैंक के हिसाब से राहुल की पदस्थापना सप्लाई इंस्पेक्टर के रूप में होगी. बता दें कि वर्तमान में राहुल अपने परिवार के साथ कटिहार में रहते हैं. पिता सब इंस्पेक्टर पद पर पदस्थापित हैं. राहुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कटिहार के जयप्रकाश नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सेकेंडरी स्कूल एवं दसवीं की पढ़ाई स्कॉटिश पब्लिक स्कूल से 91 प्रतिशत अंक के साथ पूरी की है.
इसके बाद 12th बोकारो के डीएवी पब्लिक स्कूल से 87 प्रतिशत अंक के साथ पास करने के बाद आगे ग्रेजुएशन की पढ़ाई राहुल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है जहां वैकल्पिक विषय के तौर पर राजनीतिक विज्ञान लेकर पढ़ाई कर रहे थे वही कोरोना काल के दौरान दिल्ली से कटिहार अपने घर आकर राहुल ने सेल्फ स्टडी एवं दोस्तों के साथ ऑनलाइन ग्रुप डिस्कशन कर अपनी तैयारी करते हुए सफलता अर्जित की है. वहीं राहुल के इस सफलता पर मां नीलम देवी, बड़े भाई गुड्डू कुमार, पिता दिनेश प्रसाद यादव, बड़े पापा ललन प्रसाद यादव (पूर्व मुखिया) सहित नाना मनोहर प्रसाद यादव फूले नहीं समा रहे हैं. पिता दिनेश प्रसाद यादव जिन्हें राहुल अपना आदर्श मानते हैं मूल रूप से मधेपुरा जिला अंतर्गत मधेपुरा थाना क्षेत्र के तुनियाही गांव के निवासी हैं जो वर्तमान में नवगछिया गोपालपुर थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित हैं.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....