दिग्घी के लाल ने बढ़ाया मान, बने बीपीएससी शिक्षक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 दिसंबर 2023

दिग्घी के लाल ने बढ़ाया मान, बने बीपीएससी शिक्षक

मुरलीगंज: प्रखंड के दिग्घी पंचायत वार्ड नंबर 2 निवासी कुमोद कुमार 'वकील साहब' के द्वितीय सुपुत्र रवि राज ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई 2 में उच्च माध्यमिक कक्षा के लिए संगीत विषय से बिहार भर में छठा स्थान प्राप्त कर प्रखंड और जिले का नाम रौशन किया है. उनकी इस उपलब्धि से सारे गाँव में खुशी की लहर है. रवि राज ने संगीत विषय में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी से स्नातकोत्तर पूर्ण किया है. उन्होंने अपनी सफलता के लिए ईश्वर, परिवार, दोस्त और शुभचिन्तकों का धन्यवाद करते हुए बताया कि भारतीय शास्त्रीय संगीत का मन और शरीर पर चमत्कारिक प्रभाव होता है जिसे वैज्ञानिकों ने भी माना है. युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने ट्रिपल पी (प्रैक्टिस, परसिवरेंस और पेशेंस) सूत्र को अपनी सफलता की कुंजी बताया. रवि राज इसके पूर्व चित्रकला में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं.
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages