आइसा कार्यकताओं ने मनाया जश्न - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 अप्रैल 2025

आइसा कार्यकताओं ने मनाया जश्न

मधेपुरा: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली में आइसा गठबंधन की जीत पर मधेपुरा में अबीर, ग़ुलाल लगाकर जश्न मनाया. आइसा जिला सचिव पावेल कुमार ने कहा की बिहार के अररिया जिले से आने वाले आइसा नेता नीतीश कुमार जेएनयू छात्रसंघ के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. यह लगातार दूसरा मौका है जब जेएनयू ने बिहार से अपने अध्यक्ष का चुनाव किया है. पिछली बार गया के साथी और आइसा नेता धनंजय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे. साथी मनीषा ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. वहीं, महासचिव पद पर आइसा डीएसएफ पैनल से पटना की रहने वाली साथी मुन्तेहा फातिमा ने शानदार जीत हासिल की है. 
वही बीएनएमयू आइसा विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने कहा की इस कठिन परिस्थितियों में निर्णायक जीत दर्ज करने वाले सभी साथियों को मेरा सलाम है. जेएनयू के छात्र-छात्राओं का क्रांतिकारी अभिनंदन, जिनका संघर्ष और जीत देश के लोकतांत्रिक आंदोलन को नई ऊर्जा और मजबूती प्रदान करती है. यह जीत इसलिए भी विशेष महत्व रखती है क्योंकि इस बार वामपंथी-धर्मनिरपेक्ष संगठन अलग-अलग चुनाव लड़ रहे थे. इसके बावजूद, जेएनयू के छात्र-छात्राओं ने फासीवादी हमलों के इस दौर में अपने परखे हुए संघर्षशील मंच आइसा पर भरोसा जताया. 
आइसा मिडिया प्रभारी राजकिशोर राज ने कहा की यह जीत जेएनयू के छात्रों का जीत है जहाँ विश्वविद्यालय मे लगातार फंड कटौती की जा रही है उस पर आइसा लड़ रही है और विश्वविद्यालय एडमिन द्वारा जिस तरह आंदोलन पर फाइन लगाया जा रहा है यह जीत बता दिया की लोकतंत्र जिन्दा है. मौके पर आइसा नेता ऐजाज अख्तर, नीरज कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार, कौशल कुमार, शिवम कुमार, राजकिशोर कुमार, सौरभ आदि दर्जनों आइसा नेता मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages