मंगलवार को मतगणना के लिए सुबह 8:00 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हुई. उसके बाद सभी मतगणना प्रशाल में मतगणना कार्य आरंभ किया गया. जैसे जैसे मतगणना का राउंड बढ़ता गया वैसे वैसे जीतने वाले उम्मीदवारों के मत की संख्या में वृद्धि होती गई. खासकर मधेपुरा विधानसभा में तो 15 राउंड तक दोनों उम्मीदवारों में कुछ एक हजार दो हजार मत का अंतर होता रहा. उसके बाद राजद के उम्मीदवार का मत लगातार बढ़ता.
मधेपुरा सदर विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री सह राजद विधायक प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर यादव ने जदयू प्रत्याशी निखिल मंडल को हराकर तीसरी बार अपना कब्जा जमाया. बता दें कि मधेपुरा विधानसभा सीट से जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी चुनाव लड़ रहे थे. इस सीट से लोजपा के प्रत्याशी साकार सुरेश यादव भी अपना किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि सिंंहेश्वर विधानसभा सीट पर जदयू के एससी/ एसटी कल्याण मंत्री डॉ रमेश ऋषिदेव को हराकर चंद्रहास चौपाल राजद ने अपना कब्जा जमाया. वहीं आलमनगर के सीट पर जदयू प्रत्याशी तथा पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ई० नवीन निषाद को पराजित किया. उधर बिहारीगंज सीट पर जदयू प्रत्याशी निरंजन मेहता ने अपना कब्ज़ा फिर से बरकरार कर लिया है. उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुभाषिनी यादव को पराजित किया. वहीं जीते हुए प्रत्याशियों ने अपनी जीत का श्रेय इलाके की जनता को दी है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की जनता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है.
मधेपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. अबतक जीती हुई घोषित सीटों में से एनडीए को 125, महागठबंधन को 110 और एआइएमआइएम, बसपा व दूसरे दलों को 8 सीटें मिली है. इस तरह एनडीए नेे बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं दूसरी ओर मधेपुरा विधानसभा की चारों सीटों की नतीजे सामने आ चुके हैं. 4 सीटों में से दो सीटों पर जदयू ने अपना कब्जा फिर से कब्जा जमा लिया है, जबकि बाकी 2 सीटों पर राजद ने कब्जा जमाया है.
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....