गोविंद प्रसाद यादव की जयंती समारोह तीन को - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 फ़रवरी 2018

गोविंद प्रसाद यादव की जयंती समारोह तीन को

मधेपुरा 01/02/2018 
जिले के सम्मानित शिक्षक सह राष्ट्रपति से पुरस्कृत गोविंद प्रसाद यादव की जयंती समारोह 3 फरवरी 2018 को स्थानीय रासबिहारी उच्च विद्यालय परिसर (गोविंद प्रसाद यादव पुस्तकालय भवन) में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा.
          गोविंद ज्ञान ज्योति मंच के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार डब्लू ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 3 फरवरी रोज शनिवार को सुबह 7:00 बजे से रोड रेस प्रतियोगिता करवाई जाएगी.
              जो रासबिहारी उच्च विद्यालय के मैदान से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए पुनः रासबिहारी उच्च विद्यालय के प्रांगण में आकर खत्म हो जाएगी.

                        उसके बाद दिन के 11:30 बजे जयंती समारोह का विधिवत उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया जाएगा. साथ हीं उन्होंने बताया कि रासबिहारी उच्च विद्यालय से माध्यमिक परीक्षा में सफल हुए छात्र जो एक से पांचवें स्थान तक लाए होंगे, उन्हें संस्था की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा.


Post Bottom Ad

Pages