मधेपुरा
सीबीएसई परीक्षा में मधेपुरा के बच्चों ने इस बार जबरदस्त सफलता पाई है. वांटेज इंस्टिट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड साइंस के 6 बच्चों ने अच्छे अंकों से सफलता पाई है. शनिवार की सुबह से हीं बच्चे रिजल्ट के इंतजार में सवेरे उठकर पूजा-अर्चना कर काफी उत्सुकता से अपने परिणाम का इंतजार करते नजर आए.
जैसे हीं सीबीएसई के साइट पर 12वीं की रिजल्ट प्रकाशित हुई. वैसे हीं छात्रों की दिल की धड़कन बढ़ गयी. रिजल्ट के नतीजे ने जहां कई चेहरे पर रौनकता ला दी वहीं कई के चेहरे फीके भी पड़ गए. रिजल्ट पर खुशी जताते हुए वांटेज इंस्टिट्यूट के निदेशक अंशु कुमार ने बताया कि हमारे संस्था के 6 बच्चे भी परीक्षा में बैठे थे जिसमें सभी बच्चों ने सफतला हासिल की.
जैसे हीं सीबीएसई के साइट पर 12वीं की रिजल्ट प्रकाशित हुई. वैसे हीं छात्रों की दिल की धड़कन बढ़ गयी. रिजल्ट के नतीजे ने जहां कई चेहरे पर रौनकता ला दी वहीं कई के चेहरे फीके भी पड़ गए. रिजल्ट पर खुशी जताते हुए वांटेज इंस्टिट्यूट के निदेशक अंशु कुमार ने बताया कि हमारे संस्था के 6 बच्चे भी परीक्षा में बैठे थे जिसमें सभी बच्चों ने सफतला हासिल की.
वहीं सफलता पाने वाले गोविंद कुमार 86.4, अपूर्वा अग्रवाल 82.2 और अन्य छात्रौ मे अमन झा, मोहित राज, सागर, राहुल भगत ने अच्छी फीसदी लाकर अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावक व शिक्षक को दिया. जबकि मंगलवार को प्रकाशित हुए सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में अस्मिता कुमारी 88.6, प्रीति भारती 81.4, शिवानी कुमारी 74.2, शालू गुप्ता 74.2 फीसदी अंक लाकर संस्था को गौरवान्वित किया है.
वहीं निदेशक अंशु ने कहा कि हमारी संस्था के कम हीं दिनों में अपनी सफलता की एक सीढ़ी की चढ़ने में सभी बच्चो के अभिभावकों के सहयोग का नतीजा है. उन्होंने सभी छात्रो को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.