हम अपनी कमजोरियों को ताकत बनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं: आनंद - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 जनवरी 2019

हम अपनी कमजोरियों को ताकत बनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं: आनंद

मधेपुरा
सकारात्मक सोच व मेहनत से कार्य करने वाले लोग जीवन में कभी असफल नहीं होते हैं. हमेशा सकारात्मक सोच रखने पर सफलता निश्चित है. हम अपनी कमजोरियों को ताकत बनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
                उक्त बातें जाने-माने गणितज्ञ और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने रविवार को मधेुपरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित शिक्षा सेमिनार में कहीं. सेमिनार का आयोजन फ्यूचर क्लासेस की ओर से की गई थी. उन्होंने कहा कि हमें धैर्य के साथ लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैदान में डटे रहना चाहिए.
                    जब तक हम अपने लक्ष्य को पा न लें ध्यान को भटकने नहीं देना है. सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि मधेपुरा जैसे छोटे शहरों में बहुत संभवनाएं हैं. आवश्यकता है इनकी प्रतिभा को निखारने की. उन्होंने कहा कि खास तौर से छोटे शहरों से आने वाले छात्रों के लिए आवश्यक है कि वे रटने के बजाय विषय को गहराई से समझें.
                      सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कैंब्रिज नहीं जा पाने की दर्द साझा करते हुए कहा कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. पिताजी रेलवे में चतुर्थवर्गीय श्रेणी में नौकरी करते थे. घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी. कैंब्रिज जाने के लिए हवाई जहाज के टिकट के पैसे नहीं थे. उसी दौरान अचानक पिता की मृत्यु ने कैंब्रिज जाने के सपने को चकनाचूर कर दिया.
                   पापड़ बेचकर घर की दाल-रोटी चलती थी. लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारा. पढ़ाई जारी रखा. मन में एक अच्छा शिक्षक बनने का सपना था. पढ़ाना शुरू कर दिए. बहुत दिनों तक एक-दो छात्र पढ़ाई के लिए आते थे. लेकिन, दो-चार दिनों में ही वे पढ़ाई छोड़ देते थे. कुछ दिनों तक ऐसा ही चलता रहा. मन में हताशा निराशा होने लगी. पुन: दो बच्चों से पढ़ाना शुरू किए. कुछ दिनों में और बच्चे पढ़ने आने लगे. धीरे-धीरे आत्मविश्वास बढ़ने लगा.
                    कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि गणितज्ञ आनंद कुमार, बीएनएमयू के कुलपति डॉ. अवध किशोर राय, डीएम नवदीप शुक्ला सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर कुलपति ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सकारात्मक उर्जा का संचार होता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने की. वहीं कार्यक्रम में पूर्व आयोजित टेलेंट सर्च परीक्षा के टॉपर ब्राइट एंजेल स्कूल के तन्मय राज को आनंद कुमार के हाथों लैपटॉप देकर पुरस्कृत किया गया.
                      इस अवसर पर रहमानी-30 के ओबैदुर रहमान, एसडीओ वृंदालाल, समाजसेवी भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, डॉ. उदयकृष्ण, ब्रजेश राजधान, तिलक यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Post Bottom Ad

Pages