अभाविप कार्यालय में किया गया झंडोत्तोलन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 जनवरी 2019

अभाविप कार्यालय में किया गया झंडोत्तोलन

मधेपुरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधेपुरा जिला कार्यालय में 26 जनवरी के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर विभाग संयोजक अभिषेक यादव एवं नगर अध्यक्ष श्री अरुण कुमार आर्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है.
                   इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम 1935 को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था. इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीतीश यादव एवं रंजन यादव ने कहा कि हमने गर्व है कि हम भारत के नागरिक हैं. गणतंत्र दिवस को न सिर्फ भारत में रहने वाले भारतीय बल्कि विश्व भर में रहने वाले भारतवासी उत्साह के साथ मनाते हैं इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, नगर मंत्री आमोद आनंद, नगर सह मंत्री दिलीप कुमार दिल ने कहा कि हर भारतीय हर साल इस दिन को ख़ुशियों के साथ मनाते हैं और देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देते हैं.
                     हर भारतीय के जीवन के लिए यह दिन बहुत महत्व रखता है. पूरे भारत में हर जगह इस दिन को उत्साह के साथ लोग मनाते हैं. मौके पर उपस्थित बीएनएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष अभिनव कुमार, टीपी कॉलेज मंत्री गौरव कुमार, बीसीए आकाश कुमार, नगर सहमंत्री गीता कुमारी, सौरव यादव, एस एन पीएम अध्यक्ष अमरजीत यादव, उपाध्यक्ष ललन कुमार, मंत्री अमरजीत सिंह राजपूत, मीडिया प्रभारी नीतीश यादव सह मीडिया प्रभारी चंद्रदेव कुमार, कार्यालय सहमंत्री कुंदन, विवेक, मुकेश कुमार, विशाल यादव, बिहारी यादव, श्याम कुमार, सुबोस कुमार, कृष्णा कुमार, राजकुमार, राजा कांत, सिंकू कुमार, सोनू कुमार, मनखुश मुस्कान, राजकुमार, रोशन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages