विश्व पर्यावरण दिवस पर पत्रकारों ने किया वृक्षारोपण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 जून 2021

विश्व पर्यावरण दिवस पर पत्रकारों ने किया वृक्षारोपण

मधेपुरा: विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा) ने मुख्य संरक्षक प्रो. प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में प्रेस क्लब (टाउन हॉल) परिसर में पत्रकारों ने वृक्षारोपण किया जाना है. जहां जिलाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बंटी सिंह, महासचिव सुनीत साना, दिलखुश कुमार, चंद्रमणि कुमार आदि लोगों ने वृक्षारोपण किया. मुख्य संरक्षक प्रदीप कुमार झा ने आमजनों से अभी अपील किया कि वह भी अपने आस पास के क्षेत्र को साफ सफाई रखें. 

साथ ही पौधा रोपण भी आवश्य करें. जिससे जिला को स्वच्छ सुंदर एवं हरा भरा रखा जा सके. उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. जैसे-जैसे शहर विकसित हो रहे हैं, हरियाली कम और कंक्रीट के जंगल बढ़ते जा रहे हैं. हर साल प्रदूषण के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. प्रदूषण लगातार हमारी सांसें कम कर रहा है. नए पैदा होने वाले कई बच्चों पर इसका असर भी दिख रहा है. 

आज विश्व पर्यावरण दिवस है, ऐसे मौके पर हम सभी को कोई ऐसा प्रण लेना चाहिए जो आने वाली पीढ़ियों को साफ सुथरी हवा देने में मददगार हो सके. जिलाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष बंटी सिंह ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की गई थी. इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था. 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था. 


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages