मधेपुरा: जननायक कर्पूरी ठाकुर सादा जीवन एवं उच्च विचार के प्रतिक थे. उनके कार्यों एवं विचारों को आगे बढ़ाने की जरूरत है. यह बात मधेपुरा के जिला कल्याण पदाधिकारी ने कही. वे मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की सौवीं जयंती पर आयोजित समारोह में उद्घाटन कर्ता के रूप में बोल रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, मधेपुरा कालेज, मधेपुरा में किया गया. उन्होंने कहा कि कर्पूरी के जीवन में टीम वर्क देखने को मिलता है. हम उससे प्रेरणा लें और अपने समाज एवं राष्ट्र के लिए कुछ करें. उन्होंने छात्रावास के विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सरकारी सुविधाओं का बेहतर इस्तेमाल करें और अच्छा रिजल्ट दें. सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक सुवाधाओं में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि मधेपुरा में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के अलावा राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास भी है. साथ ही परिसर में लंबे समय से प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र कार्य कर रहा है. वहां मुख्यमंत्री परामर्श एवं प्रशिक्षण केंद्र की भी स्वीकृति मिल गई है. इस केंद्र के माध्यम से विद्यार्थियों को एनईटी एवं पीएचडी आदि की तैयारी कराई जाएगी. के. पी. कालेज, मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. जो लोग मानवता के लिए जीते हैं, उन्हीं का जीवन सही मायने में सार्थक होता है. उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा फिल्म स्टार एवं क्रिकेटर समाज के असली रोल माडल नहीं हैं. असली रोल माडल गांधी, अंबेडकर एवं कर्पूरी जैसे लोग हैं. हमारे कमरे में इनकी किताबें एवं तस्वीरें होनी चाहिए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़े समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस जिले में कर्पूरी छात्रावास का होना गौरव की बात है. विद्यार्थ इसकी सुविधाओं का लाभ लें और जीवन में सफलता प्राप्त करें. सर्वप्रथम कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. जननायक कर्पूरी ठाकुर सादा जीवन एवं उच्च विचार के प्रतिक थे. उनके कार्यों एवं विचारों को आगे बढ़ाने की जरूरत है. यह बात मधेपुरा के जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद ने कही. वे मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की सौवीं जयंती पर आयोजित समारोह में उद्घाटन कर्ता के रूप में बोल रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, मधेपुरा कालेज, मधेपुरा में किया गया.
उन्होंने कहा कि कर्पूरी के जीवन में टीम वर्क देखने को मिलता है. हम उससे प्रेरणा लें और अपने समाज एवं राष्ट्र के लिए कुछ करें. उन्होंने छात्रावास के विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सरकारी सुविधाओं का बेहतर इस्तेमाल करें और अच्छा रिजल्ट दें. सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक सुवाधाओं में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने बताया कि मधेपुरा में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के अलावा राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास भी है. साथ ही परिसर में लंबे समय से प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र कार्य कर रहा है. वहां मुख्यमंत्री परामर्श एवं प्रशिक्षण केंद्र की भी स्वीकृति मिल गई है. इस केंद्र के माध्यम से विद्यार्थियों को एनईटी एवं पीएचडी आदि की तैयारी कराई जाएगी. के. पी. कालेज, मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. जो लोग मानवता के लिए जीते हैं, उन्हीं का जीवन सही मायने में सार्थक होता है.
उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा फिल्म स्टार एवं क्रिकेटर समाज के असली रोल माडल नहीं हैं. असली रोल माडल गांधी, अंबेडकर एवं कर्पूरी जैसे लोग हैं. हमारे कमरे में इनकी किताबें एवं तस्वीरें होनी चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़े समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस जिले में कर्पूरी छात्रावास का होना गौरव की बात है. विद्यार्थ इसकी सुविधाओं का लाभ लें और जीवन में सफलता प्राप्त करें. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अतिथियों का अंगवस्त्रम्, पुष्पगुच्छ एवं पार्क से स्वागत किया गया. अतिथियों का अंगवस्त्रम्, पुष्पगुच्छ एवं पार्क से स्वागत किया गया. सबों ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. संचालन छात्रावास अधीक्षक डॉ. अभय कुमार किय. धन्यवाद ज्ञापन छात्र नायक नीरज कुमार ने किया.
इस अवसर पर भूगोल विभाग के विवेकानंद कुमार माया के अध्यक्ष राहुल यादव, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, प्रवीण कुमार, विनीत कुमार योगेश कुमार विकास कुमार दीपक कुमार धीरज कुमार राहुल कुमार प्रभात रंजन आकाश कुमार प्रवीण कुमार सुमित कुमार ठाकुर सिकंदर कुमार सुनील कुमार धीरज कुमार सुमित कुमार सोनू कुमार बालकृष्ण कुमार प्रिंस राजा कुमार रोहित कुमार धर्मेंद्र कुमार विजय कुमार साह संतोष कुमार, अजीत कुमार राहुल कुमार मनीष कुमार गुड्डू कुमार नीतीश कुमार आनंद कुमार घनश्याम कुमार कुमार साह आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....