फाइलेरिया से बचाव संबंधी जानकारी देकर किया जागरूक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 मार्च 2023

फाइलेरिया से बचाव संबंधी जानकारी देकर किया जागरूक

यह पोस्टर उत्तर प्रदेश की है
डेस्क: फाइलेरिया (हाथी पांव) जैसे बीमारी से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा देश के 10 राज्यों (बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़) के 90 जिलों में 10 फरवरी से घर-घर जाकर लोगों को मुफ्त दवा खिलाने व वितरण करने का कार्य कर रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार भी कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह- जगह पोस्टर लगाया है. पोस्टर के माध्यम से बताया जा रहा है कि फाइलेरिया बीमारी मच्छर के काटने से होता है. साल में सिर्फ एक बार दवा लेने से बचा जा सकता है इस बीमारी से इसके लक्षण मच्छर काटने के 10-15 साल बाद दिखाई देता है.
यह पोस्टर झारखंड की है 
फाइलेरिया का कोई इलाज नहीं है. साल में सिर्फ एक बार दवा लेने मात्र से इस बीमारी से बचा जा सकता है. अन्यथा एक मच्छर आपको जिंदगी भर के लिये विकलांग बना सकती है. फाइलेरिया से बचाव हेतु अपने घर के आसपास जल जमाव व गंदगी नहीं होने दें, ताकि मच्छर उत्पन्न नहीं हो. मच्छरदानी का प्रयोग हमेशा करें. फाइलेरिया की दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाएं तथा गंभीर रूप से बीमार मरीजों को नहीं लेने की सलाह दी गई है. जारी पोस्टर में बिहार के मधेपुरा जिले के कलाकारों को लिया गया है. जिसमें युवा व कोरोना योद्धा सुनीत साना, मोहम्मद शहंशाह,  गरिमा उर्विशा, शिवानी अग्रवाल, शिवांगी गुप्ता, यादव पूजा, दीपशिखा राज शामिल हैं. यह फोटो सूट नवीन यादव के माध्यम से निर्देशन राज झा के द्वारा कारवाई गई थी, जो कि सहरसा जिले के बनगांव में आर्या गो कैब के कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ था.
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages