लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा के मुद्दों पर कार्यक्रम आयोजित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 नवंबर 2023

लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा के मुद्दों पर कार्यक्रम आयोजित

मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में शनिवार को महिला एवं बाल विकास निगम तथा जीविका के संयुक्त तत्वाधान में लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों से संबंधित "नई चेतना अभियान पहला बदलाव की ओर" कार्यक्रम का शुभारंभ अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, विधिक सेवा प्राधिकार सचिव राजेश कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी रश्मि कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक अमरकांत चौबे एवं जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका कुलदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी द्वारा हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने मुख दर्शक बनकर नहीं रहने एवं इसकी शुरुआत अपने घर से करने का शपथ लिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता श्री सिंह ने कहा कि महिलाओं एवं किशोरियों के जीवन में गुणवत्ता सुधार सर्वांगीण विकास एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से नई चेतना अभियान पहल बदलाव की ओर कार्यक्रम का प्रारंभ निगम द्वारा किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य भेदभाव एवं हिंसा मुक्त गरिमा पूर्ण जीवन यापन के लिए संचारात्मक बढ़ाओ को दूर कर महिलाओं की मांग और अधिकारों को बढ़ावा देना है. महिला और पुरुष जीवन रूपी गाड़ी दोनों को कम से कदम मिलाकर बिना किसी भेदभाव का चलना चाहिए. 

समाजसेवी भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि सृष्टि में महिला और पुरुष समाज के विकास का गाड़ी जिसमें एक के भी रुकने से समाज का विकास संभव नहीं है इसलिए हमें कम से कदम मिलाकर चलना चाहिए. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह- पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण एवं सशक्त सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत महिलाओं के पूरे लाइफ साइकिल का ख्याल रखा गया है. साथी साथी निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. कार्यक्रम को सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग यशस्वी, पार्वती साइंस कॉलेज के समाजशास्त्री आलोक कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास जीविका अमितेश कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, जिला समन्वयक, एनएनएम जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ, सभी महिला पर्यवेक्षिका, सामुदायिक समन्वक जीविका के साथ-साथ कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages