सेवानिवृत्ति से पूर्व सम्मान समारोह का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 जनवरी 2024

सेवानिवृत्ति से पूर्व सम्मान समारोह का आयोजन

मधेपुरा: जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक स्थित के. के. एस दरबार में अल्स्टॉम रेल इंजन फैक्ट्री में कार्यरत कर्मियों ने एचआर एंड आईआर सैयद मोहिब हुसैन के सेवानिवृत्ति पूर्व भव्य तरीके से सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एचआर एंड आईआर ने रेल इंजन फैक्ट्री में कई गरीब बच्चों को रोजगार देकर उनका जीवन संवार है. साथ ही उन्होंने अपने मार्गदर्शनो से राह से भटक रहे बच्चों को सही राह दिखाया है. यही वजह है कि उनके सेवानिवृत्ति होने का पता चलने पर सभी कर्मियों ने उनके सम्मान में यह समारोह आयोजित कर यादगार बनाने की कोशिश की. सर जहां भी रहेंगे इसी मान-सम्मान से हम लोगों के दिल में हमेशा रहेंगे. 
वहीं एचआर एंड आईआर सैयद मोहिब हुसैन ने कहा कि यह सम्मान नहीं मेरे प्रति कर्मियों को प्यार है. इन लोगों का प्यार में हमेशा अपने यादों में वसाकर रखूँगा. उन्होंने कहा कि अगर आप किसी उंचे पद पर चले जाते हैं, तो यह हमेशा कोशिश करें कि अपने से नीचे तबके वाले लोगों की मदद करें, ताकि वह भी अपनी जिंदगी बेहतर तरीके से जी सके. फैक्ट्री में जिनकी भी जॉब लगी उन्हें उनके काबिलियत और जरूरत के अनुसार उनका साथ दिया. मैंने उनकी गरीबी को नजदीक से देखा और महसूस किया. यही कारण है कि इस क्षेत्र के पिछड़े एवं गरीब बच्चों को नौकरी देकर उनकी जिंदगी संवारने की कोशिश की है. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages