उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अनुठा होता है और हरएक व्यक्ति में कुछ-न-कुछ विशेषता होती है. हम अपनी विशेषता को पहचानें और उसे विकसित करें. हम सभी अपनी क्षमताओं को राष्ट्रहित में लगाएं और अपने-अपने निर्धारित कर्तव्यों का समुचित अनुपालन करें. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद् अध्यक्षा मंजू देवी ने कहा कि भारत गांवों का देश है. भारत को विकसित बनाने के लिए गांवों का विकास जरूरी है. अतः यह आवश्यक है कि युवा वर्ग और हम सभी मिलकर गांव की समस्याओं का समाधान करें. डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने कहा कि हमारा यह कर्तव्य है कि हम जांच-परख कर मतदान करें. हम जाति, धर्म आदि संकीर्णताओं से ऊपर उठकर अच्छे लोगों को चुनकर सदन में भेजें. इससे भारत को विकसित बनाने में मदद मिलेगी.
विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने कहा कि नवयुवक संकीर्णताओं से ऊपर होते हैं. अतः वे देश को आगे बढ़ाने में सबसे अधिक योगदान दे सकते हैं. अतः युवाओं को बढ़ा-चढ़ाकर मतदान में भाग लेना चाहिए. इस अवसर पर प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि हमारी सरकार ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने का संकल्प लिया है. हम सबों को मिलकर इस संकल्प को पूरा करना है. इस अवसर पर मुख्य रूप से विकसित भारत @2047 को केंद्र में रखकर दो व्याख्यान आयोजित हुए. विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने 'नया भारत नई पहल' विषय पर व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि भारत गौरवशाली इतिहास है और हम दुनिया में विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठित रहे हैं. हमें पुनः भारत की आत्मशक्ति को जगाना है और सभी क्षेत्रों में देश को विकसित बनाना है.
संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. खुशबू शुक्ला ने स्त्री सशक्तिकरण विषय पर व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि हम महिलाओं को दबाना बंद कर दें, तो वे स्वत: समाज में अपना स्थान बना लेंगी. इस अवसर पर डीपीआरओ निकिता कुमारी, उप निर्वाचन अधिकारी अमर कुमार, भाजपा नेता स्वदेश यादव, माया के अध्यक्ष राहुल यादव, चयन समिति सदस्य राजू सनातन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने की. स्वागत भाषण जिला युवा अधिकारी हुस्न जहाँ ने दिया. संचालन सीनेटर रंजन यादव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन केंद्र के लेखापाल मो. शाहजहाँ अंसारी ने किया. इसके पूर्व महाविद्यालय आगमन पर एएनओ ले. गुड्ड कुमार के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स द्वारा कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. पुनः अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. अतिथियों का अंगवस्त्रम् एवं पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया.
पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा के संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रीता कुमारी के नेतृत्व में सुनीत साना, संतोष राजा, सुगंधा सरगम, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, नीतेश कुमार ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमुदाय को 'मतदाता शपथ' दिलाई गई. कार्यक्रम के आयोजन में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक सौरव कुमार, नीतीश कुमार, बालाजी सुमन, बाबू साहेब, बबलू ब्रजेश, सपना कुमारी, पुनीता कुमारी, इंदल राम, आनंद कुमार, चंदन कुमार, सज्जन कुमार, मनीष कुमार, चंदन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस अवसर पर अर्थपाल डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, हिंदी विश्वविद्यालय डॉ. वीणा कुमारी, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. ए. के. मल्लिक, डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....