गायिका के निधन से कलाकारों में शोक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 मई 2024

गायिका के निधन से कलाकारों में शोक

सहरसा: लंबे समय से संगीत की साधना कर गायिकी के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुकी संघर्षशील महिला व कलाकार संघ सहरसा के सक्रिय सदस्य एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर सहरसा 10+2 की संगीत शिक्षिका खुशबू झा उर्फ महक वागीश का सहरसा स्थित डॉक्टर सीमा झा के निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान निधन हो गया. यह जानकारी कलाकार संघ के संरक्षक व मीडिया प्रभारी मुकेश मिलन ने दी. उन्होंने बताया कि इनके निधन पर पूरे जिले के कलाकारों और संगीत शिक्षकों में मातम छाया हुआ है. 

कलाकर संघ सहरसा के पूर्व सचिव कुमार लाल दास, अध्यक्ष कन्हैया सिंह कन्हैया, कोषाध्यक्ष अरविंद अकेला,कोयल वागीश, मनोज राजा, श्याम कुमार दास, सुंदर सामंजस, चिरंजीवी सामजस, गुलशन, रंजन राज,अनुप्रिया झा, जितेंद्र जीतू, चंदन मिश्रा, रोहिणी सिंह, ब्रजेश सिंह, कृष्णा, जय शर्मा, सनोज पासवान, चंचल छैला आदि कलाकारों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ये कोशी के कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है, ऐसे त्यागी, कला समर्पित, व्यवहारकुशल कलाकार की कमी हमेशा कोशी और सहरसावासी को खलेगी. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages