डीएम ने एनएच निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 जुलाई 2024

डीएम ने एनएच निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

मधेपुरा: एनएच 106 और एनएच 107 के निर्माण कार्य की समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए गए. गुरुवार को डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में डीएम विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में झल्लू बाबू सभागार में एनएच, आरसीडी, मधेपुरा और उदाकिशुनगंज एवं पथ प्रमंडल मधेपुरा की समीक्षा बैठक की गयी. जिला पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा सभी कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें निम्नांकित निदेश दिया गया. बैठक में डीएम ने एनएच 106 पैकेज 1 के कार्यपालक अभियंता और उनकी टीम को श्रावणी मेला से पूर्व सिंहेश्वर एनएच 106 के दोनों तरफ नाला निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा मधेपुरा से बीपी मंडल चौक मधेपुरा तक एनएच 106 के दोनों तरफ छुटे हुए नाला का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा गया. 

समीक्षा के क्रम में डीएम ने परियोजना निदेशक एनएच 106 पैकेज 2 को 'उदाकिशुनगंज के फुलौत चौक से फुलौत तक सभी मेजर और माईनर ब्रिज का कार्य मानसून से पूर्व पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल मधेपुरा को मुरलीगंज से बिहारीगंज के बीच एसएच 91 में क्षतिग्रस्त और बने गड्ढे की अविलम्ब मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में डीएम ने सभी कार्यपालक अभियंता, परियोजना निदेशक और उनकी टीम को सभी छोटे-बड़े पुल का भौतिक सत्यापन और उसकी मजबुती की जांच कराने और आवश्यकता के अनुसार उसके रख-रखाव के लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए विस्तृत प्रतिवेदन देने को कहां गया. इसके अलावा परियोजना निदेशक एनएच 107 पैकेज 1 और 2 को महेशखूंट-सहरसा, मधेपुरा-पूर्णिया तक में मधेपुरा जिला अंतर्गत एनएच 107 के अन्तर्गत निर्माण कराये जा रहे आरओबी, मेजर ब्रिज, माईनर ब्रिज और रोड टाईम लाईन के अनुसार पूर्ण कराने का निर्देश दिया. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages