मधेपुरा: पार्वती साइंस कॉलेज के संगीत विभाग में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर छात्र छात्राओं ने विभाग को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया. संगीत विभाग के विभागध्यक्ष प्रो. रीता कुमारी, साइकोलॉजी विभाग के डॉ. राजेश अनुपम, डॉ. ललन कुमार ललन, मैथिली विभाग के डॉ. राज्यश्री कुमारी सहित छात्र एवं छात्राओं ने संयुक्त रूप से केक काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शिक्षक दिवस मनाया. मौके पर विभागध्यक्ष प्रो. रीता कुमारी ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है और आज भी यह कायम है.
उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया. उन्होंने छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही उनका का उद्देश्य है. मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आसपास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे. मौके पर गायक व कोरोना योद्धा सुनीत साना, कृष्ण कुमार, मनीषा कुमारी, गणेश कुमार, सुमित कुमार, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....