मधेपुरा: पुलिस ने सुखासन गांव में चाकू मारकर जख्मी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि 12 अक्टूबर को सुखासन चकला वार्ड छह निवासी मनीष कुमार ने सदर थाना में आवेदन दिया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि बुधवार की रात चंदन सिंह उर्फ बौआ सिंह सहित छह लोग एकजुट होकर उनके दरवाजे पर पहुंचकर उनके पिता विनोद सिंह के साथ मारपीट करना शुरू दिया. इस दौरान चाकू से वार कर उनके पिता को जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी सुखासन चकला वार्ड छह निवासी चंदन सिंह उर्फ बौआ सिंह को गिरफ्तार कर लिया. शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....