मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने पीजी थर्ड सेमेस्टर दिसंबर 2024 की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. प्रायोगिक परीक्षा 5 से 10 दिसंबर तक होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि पीजी थर्ड सेमेस्टर दिसंबर 2024 की प्रायोगिक परीक्षा विभाग एवं सभी संबंधित कॉलेज का 5 दिसंबर से अगले पांच दिनों में आयोजित करने की स्वीकृति मिली है. संबंधित विभागाध्यक्षों से आग्रह किया गया है कि बाह्य परीक्षकों की सूची को संबंधित संकायाध्यक्षों से सहमति उपरांत कुलपति से अनुमोदन कराकर 5 दिसंबर से अपने स्तर से प्रायोगिक परीक्षा सुविधानुसार निर्धारित करने को कहा गया है. (रिपोर्ट:- मनीष कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....