मधेपुरा: मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग कराने वाले संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की बिहार शाखा की ओर से शनिवार को स्थानीय जीवन सदन परिसर मेंसेमिनार का आयोजन किया गया. जहाँ छात्रों और अभिभावकों के लिए प्रेरणादायक सत्र हुए. इसमें अनेक छात्र और अभिभावक उपस्थित हुए. सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब अध्यक्ष मनीष सर्राफ मौजूद रहे. सेमिनार में कई ऐसी शंकाओं का समाधान किया गया. जिनका सामना अक्सर अभिभावकों को करना पड़ता है. सेमिनार में जिले को शिक्षा का हब बनाने आदि पर भी चर्चा की गयी. इस सेमिनार में दार्जिलिंग पब्लिक, आरआर ग्रीनफील्ड, माया विद्या निकेतन, शार्क इंटरनेशनल स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस, सेंट जॉन पब्लिक स्कूल, रामकृष्ण विद्या मंदिर आदि ने कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....