मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने मंगलवार को विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभागाध्यक्ष के रूप में योगदान दिया. उन्होंने निवर्तमान विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार मल्लिक का स्थान लिया है, जिन्होंने सफलतापूर्वक तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य सह सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, पूर्व कुलानुशासक डॉ. विश्वनाथ विवेका, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. मो. एहसान, निदेशक क्रीड़ा परिषद डॉ. मो. अबुल फजल, पूर्व पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर, एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार, पूर्व परिसंपदा पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार, पूर्व पीआईओ डॉ. सज्जाद अख्तर, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार ठाकुर, डॉ. शहरयार अहमद, डॉ. ललन कुमार, डॉ. अशोक कुमार अकेला आदि उपस्थित थे. प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने अपनी सेवा की शुरुआत 15 जनवरी, 1985 को बीएनएमभी कॉलेज, मधेपुरा से की है। वहां से वे अगस्त 2002 में प्रतिनियुक्त होकर इस महाविद्यालय में आए और मार्च 2010 में स्थानांतरणोपरांत अद्यतन यहां कार्यरत रहे. इन्होंने यहां अर्थपाल, परीक्षा नियंत्रक एवं बीसीए के समन्वयक के रूप में अपनी महती भूमिका निभाई. डॉ. अरिमर्दन ने बताया कि वे मधेपुरा जिला के ही मूल निवासी हैं. उनका जन्म मार्च 1960 ई. में यहां के गम्हरिया प्रखंडान्तर्गत जगवनी गांव में हुआ था. उनके पिता यदुनंदन यादव प्रधानाध्यापक एवं पन्ना देवी गृहणी थीं. उन्होंने स्कूली शिक्षा ली अकादमी हाई स्कूल, फारबिसगंज से प्राप्त की है.
डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि डॉ. मिथिलेश कुमार तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू), भागलपुर से उच्च शिक्षा ली है. इन्होंने टी. एन. बी. कॉलेज, भागलपुर से स्नातक तथा विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग से स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है. इनकी एक शोध आधारित पुस्तक लेंग्वेज एंड पर्सनेलिटी ऑफ महात्मा गाँधी इसी वर्ष प्रकाशित हुई है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....