मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बुधवार को नोबेल पुरस्कार विजेता दार्शनिक गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि रवीन्द्रनाथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने एक दार्शनिक, साहित्यकार एवं शिक्षाशास्त्री के रूप में देश-दुनिया के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मुख्य अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रत्नदीप ने कहा कि रवीन्द्रनाथ ने विश्व भारती, शांतिनिकेतन की स्थापना करके शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण अवदान दिया है. विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि रवीन्द्रनाथ ने दुनिया को मानवतावाद एवं अंतरराष्ट्रीयतावाद का संदेश दिया है. सम्मानित अतिथि गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें. कार्यक्रम का संचालन बीएड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रंजन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार ठाकुर ने किया. इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुंदन कुमार सिंह एवं डॉ. आशुतोष झा, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान एवं शशिकांत कुमार, प्रीति कुमारी, काजल कुमारी, मुस्कान राज, स्वाति कुमारी, निकिता वर्धन, जूही कुमारी, पायल प्रिया, कोमल, प्रिया, नूतन कुमारी, अंशु कुमारी, पूजा कुमारी, साक्षी कुमारी, कविता कुमारी, जूही कुमारी, सीमा कुमार, आयुष कुमार, प्रशांत कुमार, शिवम कुमार, राजू कुमार, रवि आनंद, नीलम कुमारी, सृष्टि कुमारी, पूजा प्रिया, मोहन कुमार आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....