अस्पतालों से गायब रहते है डॉक्टर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 जुलाई 2016

अस्पतालों से गायब रहते है डॉक्टर

डीएम मो सोहैल के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार निराला द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल मधेपुरा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरहो का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जहां सदर अस्पताल में एक दर्जन डॉक्टर अनुपस्थित पाये गये़. वहीं पीएचसी मुरहो में एक भी डॉक्टर या कर्मी उपस्थित नहीं थे़. इसके अलावा पारा मेडिकल स्टाफ समेत अन्य कर्मी भी अनुपस्थित पाये गये और कई प्रकार की अनियमितताओं थी़  सदर एसडीएम ने प्रतिवेदित किया है कि आपातकालीन विभाग में सात रोगी पाये गये परंतु एक भी रोगी के बेड पर बेडशीट नहीं था. कमरे में गंदगी का साम्राज्य तथा बदबूदार खुला डंस्टबीन रहने की बात रिपोर्ट में है. एसडीएम ने कहा कि डयूटी पर डॉक्टर शशिभूषण अनुपस्थित थे़. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डा डीपी गुप्ता, डा रंजना, डा बीके गुप्ता, डा अनुज कुमार, डा निशा कुमारी, डा पवन कुमार, डा रविंद्र कुमार रवि एवं डा विभा अनुपस्थित पाये गये़. वहीं निरीक्षण के अंतिम क्षण में डा पल्लवी और डा महाश्वेता उपस्थित हुई़.  रोगी के आगमन का ब्योरा रखने वाला रजिस्ट्रर 14 जुलाई तक ही भरा मिला़ उसे भी किसी पदाधिकारी द्वारा सत्यापित नहीं किया गया था. लेबर रूम में नौ मरीज थे, पर किसी भी बेड पर चादर नहीं पाया गया.  भर्ती रोगियों ने बताया कि खाना में उन्हें महज रोटी-दाल मिलती है, फल नहीं मिलता है़  चाय प्रत्येक दिन नहीं मिलता है़   जिस दिन दूध मिलता है उस दिन चाय नही़. जिस दिन चाय मिलता है उस दिन दूध नही़ं एसडीएम ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक दिन का मीनू कमरे में टांग दिया जाय और उसी के हिसाब से वहीं फीमेल वार्ड में भर्ती संजू देवी की सास सुशीला देवी ने कहा कि उनके पुतोहु के बच्चा होने पर नर्स द्वारा राशि ली गयी है़. इस मामले की जांच कर कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया है़.  सदर एसडीएम की रिपोर्ट में फिजियोथेरेफी विभाग में कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं थे, शिशु रोग विभाग, सर्जरी विभाग के डॉक्टर अनुपस्थित थे़  वहीं अस्थि विभाग डॉक्टर के तबादला हो जाने से यह बंद पाया गया. महिला ओपीडी की भी डॉक्टर अनुपस्थित मिली. सदर एसडीएम ने सवा दस बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरहो का निरीक्षण किया़  निरीक्षण के क्रम में न तो एक भी डॉक्टर पाया गया न ही एक भी मरीज मिला.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- अमित आन्दन)

Post Bottom Ad

Pages