प्रकाश को दी जान से मारने की धमकी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 अगस्त 2016

प्रकाश को दी जान से मारने की धमकी

शनिवार को सदर थाना मधेपुरा में वार्ड नंबर 19 के वार्ड पार्षद के पुत्र प्रकाश कुमार ने थाना में आवेदन देकर  रविन्द्र यादव पर मारपीट एवं गाली गलोज देने का आरोप लगाया है. वार्ड पार्षद के पुत्र ने कहा की  हर रोज की तरह शनिवार को भी सुबह के समय दोस्तों के साथ घूम फीर कर लिवास टेलर्स के सामने खड़ा थे, तभी अचानक रविन्द्र यादव ने गली देना शुरु कर दिया और मेरा हाथ पाकर कर मुझे खींचते हुए पूर्णिया गोला चौक के पास ले गया, और मुझ पर लात-घूंसा की वारिस कर हुए, मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा, और जाते हुए जाने से मारने की धमकी भी दिया. मौके पर सुचना पाकर कमांडो दस्ता ने मुझे बचाया. ज्ञात हो की रविन्द्र यादव ने बताया की प्रकाश कुमार ने 17 अप्रैल को मेरे घर पे अपने मां के साथ आ और अपना दुखरा सुनाते हुए कुछ रुपये की मांग करने लगा, तो मेने उसे 50 हजार रुपये दे दिया. तो उसने डेढ़ माह में पैसा वापस कर देने की बात कही. बार-बार पैसा मांगने पर भी पैसा नहीं वापस करने के बाद इसकी लिखित शिकायत की है. घटना के बाबत उन्होंने बताया कि जब मैं अपना रुपये मांगने प्रकाश कुमार के पास गया तो उसने मुझ पर झूठा आरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन मेरे खिलाफ दिया है. सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
(रिपोर्ट- मधेपुरा:-विनायक कुमार "बिक्की")

Post Bottom Ad

Pages