शनिवार को संयुक्त छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय की लापरवाही का लाभ उठाते हुए स्नातक द्वितीय खंड की चल रही परीक्षा बाधित कर दिया. इससे पूर्व ही आन्दोलनकारी छात्रों ने सभी केन्द्राधीक्षकों को सूचना देकर सूचित कर दिया था, कि शनिवार को परीक्षा नहीं होने दी जाएगी. मधेपुरा खबर के सभी पठको के लिए पेश है स्मार्ट फोन एप्प डाउनलोड करने के लिए किलिक करें केन्द्राधीक्षकों ने अपनी बचाव में इसकी सुचना परीक्षा नियंत्रक और कुलानुशासक एवं पुलिस प्रशासन को दे दी थी. लेकिन किसी भी केन्द्र पर पुलिस प्रशासन नजर नहीं आए. छात्र नेता एआईएसएफ के हर्षवर्द्धन सिंह राठौर एवं एनएसयूआई के मनीष कुमार पिछले सात दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं. इनकी दस सूत्री मांगों के साथ इनकी प्रमुख मांग यह है कि बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा फल की जांच निगरानी विभाग से करवाई जाए. लेकिन विश्वविद्यालय में न तो कुलपति है और कुलसचिव. लिहाजा इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. इसके कारण आक्रोशित उनके समर्थकों ने स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा को ही बाधित करना शुरू कर दिया है. परीक्षा शुरू होते ही सभी केन्द्र पर झंडा लेकर आए और छात्र नेताओं ने परीक्षा हाल में घुसकर उतर पुस्तिकाएं फाड़ना शुरू कर दिया. परीक्षार्थियों ने पहले विरोध किया लेकिन कहीं प्रशासन को नहीं देख हॉल से बाहर आ गये. टीपी कॉलेज और पीएस कॉलेज के बाद मधेपुरा कॉलेज और बीएन कॉमर्स कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर भी धाबा वोलकर कॉपियां फाड़ी गई. कई परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी फट गये. केन्द्राधीक्षक और परीक्षा नियंत्रक छात्रों ने ही मधेपुरा कॉलेज जाकर कापियां फाड़कर भड़ास निकाली. इस बीच छात्रों ने टीपी कॉलेज के सामने एनएच पर सड़क जाम भी किया. लेकिन फिर चले गये. विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डा. विश्वनाथ विवेका बताते हैं कि सभी प्रशासनिक पदाधिकारी और एसपी तक को सूचना दी गई. लेकिन कहीं से मदद नहीं की गई. वे यह भी बताते हैं कि विश्वविद्यालय में कुलपति, प्रतिकुलपति और कुलसचिव अवकाश पर हैं.
मधेपुरा खबर समाज में होने वाली हर घटनाओं के साथ ससमय आपके समक्ष प्रस्तुत है. देश भर में छुपी प्रतिभाओं को पहचान मिले, हम इसकी भरपूर कोशिश करते हैं. साथ हीं कुरीतियों एवं समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना हम अपना परम कर्तव्य समझते हैं और यही निष्पक्ष पत्रकारिता की नींव है. किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555, 9934996680
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
हंस पत्रिका ने की मधेपुरा खबर की प्रशंसा देखने के लिए क्लिक करें
डेस्क: बीपीएससी ने बुधवार रात को 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. मधेपुरा जिल...
संपर्क फ़ॉर्म
Advertisement
About Me
सुनीत साना, (M. D)
मैनेजिंग डायरेक्टर
(किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com)