छात्र नेताओं ने किया द्वितीय खंड कि परीक्षा को बाधित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 अगस्त 2016

छात्र नेताओं ने किया द्वितीय खंड कि परीक्षा को बाधित

शनिवार को संयुक्त छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय की लापरवाही का लाभ उठाते हुए स्नातक द्वितीय खंड की चल रही परीक्षा बाधित कर दिया. इससे पूर्व ही आन्दोलनकारी छात्रों ने सभी केन्द्राधीक्षकों को सूचना देकर सूचित कर दिया था, कि शनिवार को परीक्षा नहीं होने दी जाएगी. मधेपुरा खबर के सभी पठको के लिए पेश है स्मार्ट फोन एप्प डाउनलोड करने के लिए किलिक करें केन्द्राधीक्षकों ने अपनी बचाव में इसकी सुचना परीक्षा नियंत्रक और कुलानुशासक एवं पुलिस प्रशासन को दे दी थी. लेकिन किसी भी केन्द्र पर पुलिस प्रशासन नजर नहीं आए. छात्र नेता एआईएसएफ के हर्षवर्द्धन सिंह राठौर एवं एनएसयूआई के मनीष कुमार पिछले सात दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं. इनकी दस सूत्री मांगों के साथ इनकी प्रमुख मांग यह है कि बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा फल की जांच निगरानी विभाग से करवाई जाए. लेकिन विश्वविद्यालय में न तो कुलपति है और कुलसचिव. लिहाजा इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. इसके कारण आक्रोशित उनके समर्थकों ने स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा को ही बाधित करना शुरू कर दिया है. परीक्षा शुरू होते ही सभी केन्द्र पर झंडा लेकर आए और छात्र नेताओं ने परीक्षा हाल में घुसकर उतर पुस्तिकाएं फाड़ना शुरू कर दिया. परीक्षार्थियों ने पहले विरोध किया लेकिन कहीं प्रशासन को नहीं देख हॉल से बाहर आ गये. टीपी कॉलेज और पीएस कॉलेज के बाद मधेपुरा कॉलेज और बीएन कॉमर्स कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर भी धाबा वोलकर कॉपियां फाड़ी गई. कई परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी फट गये. केन्द्राधीक्षक और परीक्षा नियंत्रक छात्रों ने ही मधेपुरा कॉलेज जाकर कापियां फाड़कर भड़ास निकाली. इस बीच छात्रों ने टीपी कॉलेज के सामने एनएच पर सड़क जाम भी किया. लेकिन फिर चले गये. विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डा. विश्वनाथ विवेका बताते हैं कि सभी प्रशासनिक पदाधिकारी और एसपी तक को सूचना दी गई. लेकिन कहीं से मदद नहीं की गई. वे यह भी बताते हैं कि विश्वविद्यालय में कुलपति, प्रतिकुलपति और कुलसचिव अवकाश पर हैं.
(रिपोर्ट- मधेपुरा:- डॉ रंजन कुमार रमण)

Post Bottom Ad

Pages