अष्टयाम सुन श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 जनवरी 2017

अष्टयाम सुन श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

शिवनन्द प्रसाद हाई स्कूल के समीप 5 जनवरी से चल रहे अष्टयाम का समापन रविवार को हो गया. पिछले कई सालों से श्री श्री 108 बड़ी बजरंगबली मंदिर में 72 घंटे की रामधुनी अष्टयाम का आयोजन किया जाता आ रहा है. जिसका समापन रविवार शाम 5 बजे यज्ञ आहुति, आरती एवं प्रसाद वितरण से समापन हो गया. अष्टयाम को सफल बनाने में शहरवासियों ने हर तरह से सहयोग किया. अष्टयाम में दूसरे गांवों से आए अष्टयाम मण्डली ने रामधुनी गाकर एवं नटुआ नाच कर अष्टयाम को सफल बनाया. जिसको सुनने और देखने भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुगण भी तीनों दिनों तक देर रात तक खड़े रहे. स्थानीय दुकानदारों ने भी भरपूर सहयोग किया. वहीं व्यस्थापकों ने भी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का खूब निर्वहन किया. बताया जाता है कि हर साल यह आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता है और सभी शहरवासी एकजुट होकर इस अनुष्ठान में प्रेमपूर्वक अपना सहयोग देते हैं. इस अवसर पर विजय साह, अजय साह, तपेशर राय, दीपक सिन्हा, शत्रुघ्न ठाकुर एवं नवयुवक मुरारी, संतोष, मनीष, सुमित, अमित, राजा, अमन, गुलशन आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages