बिजली विभाग की लापरवाह लेगी किसी की जान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 जनवरी 2017

बिजली विभाग की लापरवाह लेगी किसी की जान

बिजली विभाग की लापरवाह एवं लचर व्यवस्था के चलते मुरलीगंज प्रखंड के जोरगामा पंचायत वार्ड 9 में मीरगंज चौक निकट बसे लोग बिजली की करंट से सहमें रहते हैं. जिसका खामियाजा रविवार की सुबह ग्यारह हजार वोल्ट का तार गिरने से दिख गया. जानकारी हो कि मीरगंज चौक के निकट वार्ड 9 में  लोग बिजली की करंट से डर डर कर जीवन यापन कर रहें हैं.  यहां यह हैं कि घर के ठीक उपर से होकर बिजली का तार गुजरा हैं. जो 11 हजार वोल्ट का हैं. इन लोगों ने बताया कि कई बार तो छोटे बच्चे को करंट के झटके लग चुके हैं. साथ ही कई बार महिलाएं भी बची हैं. खास बात तो ये हैं कि इस बिजली की तार मकान के ठीक उपर से होकर गुजरने के कारण मकान बनाने में भी समस्या उत्पन्न करता हैं. जिस वजह से कुछ स्थानीय  पीड़ितौ  ने जेई को कई बार अावेदन भी दिया हैं. लेकिन अभी तक इस समस्या से उनलोगों को निजात नही मिल पाया हैं. उनलोगों ने बताया कि इस संदर्भ में मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को भी अावेदन देकर विधुत तार को हटवाने का आग्रह किया. जिसपर सांसद पप्पू यादव ने कार्यपालक अभियंता को इस समस्या से अवगत करवाते हुए शीघ्र विधुत तार हटवाने की व्यवस्था करने की बात कही. लेकिन इस समस्या से विधुत विभाग अब तक अंजान बना हुअा हैं.
(रिपोर्ट: मुरलीगंज:- चिराग कुमार शाह)

Post Bottom Ad

Pages