सीएम साइंस डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की प्रथम इकाई द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयं सेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को जागरुक किया.
शहर के भीरखी मुहल्ला में कार्यकर्ताओं ने दहेज प्रथा, बाल विवाह और स्वच्छ्ता पर लोगों से बात कर इससे बचने के लिए लोगों को प्रेरित किया.
कार्यक्रम में प्रांगण रंगमंच से जुड़े कलाकारों ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के साथ नुक्कड़ नाटक कर जागरुकता फैलाया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयं सेवकों और कलाकारों ने लोगों को बाल विवाह से होने वाले परेशानी को बताते कहा कि कम उम्र में शादी करना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा होता है.
साथ ही बताया कि कम उम्र में शादी होने से उन्हें कई तरह की बीमारियां भी उत्पन्न हो जाती है. दहेज के कारण कई परिवार बर्बाद हो जाता है. पैसे की कमी के कारण लड़की की शादी अच्छे लड़के से नहीं हो पाती है और कलाकारों ने इस समाज के लिए कलंक बताया.
मौके पर आशीष कुमार सत्यार्थी ने खुद की लिखी मैथिली लोकगीत के माध्यम से लोगों को अपने और आकर्षित करने और अपने संवाद को उन लोगों तक पहुंचाने में सफलता हासिल की.
वही अमित आनंद, सुनीत साना, दिलखुश कुमार, गरिमा उर्विशा, लीजा मान्या, देशराज दीप आदि कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों से तौबा करने की बात कही. साथ ही एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को जागरुक किया.
मौके पर आंगनवाडी सेविका नीलू कुमारी, शिक्षिका रेणु कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता लल्लन यादव, राम गुलाम यादव आदि ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम की सराहना करते हुए समाज में कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया. सीएम साइंस कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार ने एनएसएस के कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की.
कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार उर्फ संजय परमार ने लोगों को एनएसएस के कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने लोगों से सामाजिक कुरीतियां के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सबों को जागरूक होना होगा.
खुले में शौच न करें और न करने दें. शौचालय का ही उपयोग करें. हम सबों को अपनी आदतों में बदलाव लाना होगा. स्वच्छता से ही स्वस्थ जीवन बनेगा. अगर कोई दहेज लेकर शादी करता है, तो उसके यहां शादी में भोज खाने ना जाए. साथी अगर कोई बाल विवाह करता है तो इसकी शिकायत पुलिस में करें.