मधेपुरा 10/01/2018
गुरुवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में प्रतिकुलपति द्वारा पीएचडी के एक छात्र को फर्जी तरीके से विशेष प्रमाण पत्र देने के विरोध में विवि परिसर में तालाबंदी किया गया.
विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में परीक्षा विभाग कुलानुशासक रजिस्ट्रार सहित प्रतिकुलपति के कार्यालय में तालाबंदी कर नारेबाजी की गई.
साथ हीं कुलपति कार्यालय का भी घेराव कर तालाबंदी किया गया. तत्पश्चात कुलपति ने एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल को बातचीत का प्रस्ताव दिया. जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बीते दिनों पीएचडी के छात्रों द्वारा अनेकों बार विशेष प्रमाण पत्र को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से मिले जिसमें विवि प्रशासन द्वारा कहा गया कि राजभवन के अनुमोदन नहीं दिए जाने के कारण छात्रों को प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है.
लेकिन प्रति कुलपति द्वारा केवल एक छात्र को प्रमाण पत्र देना संदेह उत्पन्न करता है. निशांत यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी स्थिति को स्पष्ट करें. इसके जवाब में कुलपति महोदय द्वारा कहा गया कि राज भवन द्वारा कोई अनुमोदन नहीं दिया गया है.
इसलिए प्रति कुलपति द्वारा छात्रों को प्रमाण पत्र देना गलत है. इसके लिए प्रतिकुलपति से हम जवाब मांगेंगे और साथ में दिए गए प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया जाएगा.
प्रतिनिधि मंडल में प्रभात कुमार मिस्टर, अंशु कुमार पासवान, शिव शंकर यादव, मिथिलेश, रोशन, प्रशांत, पप्पू, अविनाश, राजेश, रणधीर, विपिन, राजा, राम विलास समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे.
गुरुवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में प्रतिकुलपति द्वारा पीएचडी के एक छात्र को फर्जी तरीके से विशेष प्रमाण पत्र देने के विरोध में विवि परिसर में तालाबंदी किया गया.
विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में परीक्षा विभाग कुलानुशासक रजिस्ट्रार सहित प्रतिकुलपति के कार्यालय में तालाबंदी कर नारेबाजी की गई.
साथ हीं कुलपति कार्यालय का भी घेराव कर तालाबंदी किया गया. तत्पश्चात कुलपति ने एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल को बातचीत का प्रस्ताव दिया. जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बीते दिनों पीएचडी के छात्रों द्वारा अनेकों बार विशेष प्रमाण पत्र को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से मिले जिसमें विवि प्रशासन द्वारा कहा गया कि राजभवन के अनुमोदन नहीं दिए जाने के कारण छात्रों को प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है.
लेकिन प्रति कुलपति द्वारा केवल एक छात्र को प्रमाण पत्र देना संदेह उत्पन्न करता है. निशांत यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी स्थिति को स्पष्ट करें. इसके जवाब में कुलपति महोदय द्वारा कहा गया कि राज भवन द्वारा कोई अनुमोदन नहीं दिया गया है.
इसलिए प्रति कुलपति द्वारा छात्रों को प्रमाण पत्र देना गलत है. इसके लिए प्रतिकुलपति से हम जवाब मांगेंगे और साथ में दिए गए प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया जाएगा.
प्रतिनिधि मंडल में प्रभात कुमार मिस्टर, अंशु कुमार पासवान, शिव शंकर यादव, मिथिलेश, रोशन, प्रशांत, पप्पू, अविनाश, राजेश, रणधीर, विपिन, राजा, राम विलास समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे.