ठंड लगने से युवक की मौत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 जनवरी 2018

ठंड लगने से युवक की मौत

मधेपुरा 11/01/2018
शुक्रवार को साहुगढ़ पंचायत के भगवानपुर के वार्ड नं-12 में कड़ाके की ठंड से एक गरीब छात्र की मौत हो गई. मृत छात्र का नाम - मिंटू कुमार, पिता - गजेंद्र यादव बताया जाता है.
          जब जन अधिकार छात्र परिषद के विश्विद्यालय उपाध्यक्ष पिन्टू यादव पिड़ित परिवार से मिलने पहुँचे तो उन्होंने देखा कि उस गरीब परिवार की स्थिति बहुत हीं दयनीय है और जब पूछा कि सरकार के तरफ से कुछ भी राहत सामग्री मिला है या नहीं, तो पता चला कि ठंड से राहत के लिए एक कंबल तक नहीं मिला है.
              उन्होंने तुरंत जाप सुप्रीमो सह मधेपुरा सांसद माननीय पप्पू यादव जी को फोन कर घटना की जानकारी दी. सांसद महोदय ने कहा कि इनको सरकार से तुरंत 10 लाख रुपये की मदद दिलवाई जाए.
              तत्काल उन्हें कुछ रूपए जन अधिकार पार्टी द्वारा दिया जाएगा. जब सांसद पप्पू यादव वापस आयेंगे तो पीड़ित परिवार से मिलकर हरसंभव मदद करेंगे.

             मोके पर छात्र परिषद के रंगेश कुमार, छोटू कुमार, सिंटू कुमार, अमित कुमार, मुन्ना कुमार, नवीन जी, आशीष कुमार, गोलू कुमार आदि छात्र परिषद के साथी मौजूद थे.
(रिपोर्ट ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages