जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 फ़रवरी 2018

जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

मधेपुरा 14/02/2018
महाशिवरात्रि के मौके पर उत्तर बिहार का प्रमुख शिव नगरी सिंहेश्वर स्थान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.
           मौके पर करीब डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बाबा मंदिर का पट रात के ढाई बजे ही खोल दिया गया. उसी समय से श्रद्धालु आकर पूजा अर्चना करते रहे. समीपवर्ती राष्ट्र नेपाल से लेकर मिथिलांचल एवं सीमांचल के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु आते रहे.
                    श्रद्धालुओं में सर्वाधिक तादाद महिलाओं की थी. श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक लगी रही. भीड़ की वजह से कतारबद्ध पूजा की व्यवस्था की गई थी. श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला मंगलवार की शाम से ही जारी था. वहीं देर संध्या बाबा की भव्य बारात निकाली गई.
                        महाशिवरात्रि के मौके पर एक माह तक चलने वाले मेला का विधिवत उद्घाटन किया गया. सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सेवा निवृत्त जिला न्यायाधीश समीर कुमार झा ने मेला का धन्यवाद गेट पर उद्घाटन किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीएम मो. सोहैल भी उपस्थित थे.

            मेला का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह राज्य के एससी एसटी कल्याण मंत्री डॉ. रमेश ऋषिदेव को करना था लेकिन उद्घाटन में वे नहीं आए. उद्घाटन को लेकर अंत तक सस्पेंस बना हुआ था. इस वजह से निर्धारित समय से दो घंटे विलम्ब से मेला का उद्घाटन हुआ.
                       मौके पर संबोधित करते हुए डीएम मु. सोहैल ने कहा कि बाबा की कृपा से ही जिले में विकास कार्यों की गंगा बह रही है. बाबा भोलेनाथ स्वयं किसी कार्य को करते नहीं बल्कि उसके लिए किसी को माध्यम बनाते हैं. डीएम ने कहा कि शिव का आशीर्वाद जिले पर बनी रहे और जिला दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करती रहे.
                      एसपी विकास कुमार ने मेला में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा व्यवस्था के लिए आश्वस्त किया. एसपी ने मंच से कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी सह मंदिर न्यास समिति के सचिव मुकेश कुमार ने किया. जबकि मंच संचालन एसडीओ संजय कुमार निराला ने किया.

Post Bottom Ad

Pages