छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया प्रतिकुलपति का घेराव - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 फ़रवरी 2018

छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया प्रतिकुलपति का घेराव

मधेपुरा 14/02/2018 
छात्र संघ चुनाव की तिथि बढ़ाने को लेकर बुधवार को कई छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में जमकर बवाल काटा.
                   छात्र राजद, एआईएसएफ, एनएसयूआई, छात्र आप, आइसा, एसएफआई सहित कई अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने विवि के मुख्य द्वार को बंद कर लगभग एक घंटे तक विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रतिकुलपति को भी मुख्य गेट के पास ही आधे घंटे तक घेरे रखा.
                    कार्यकर्ताओं का कहना था कि पूर्व में भी वे लोग चुनाव की तिथि बढ़ाने को लेकर संयुक्त रूप से कुलपति से मिले चुके हैं. उनलोगों का कहना था कि छात्र संघ चुनाव इंटर व मैट्रिक परीक्षा बाद हो. लेकिन इस दिशा में विवि प्रशासन की ओर से कोई साकारात्मक पहल नहीं होते देख बुधवार को कार्यकर्ताओं का आक्रोश फुट पड़ा.
                         बुधवार को पहले सभी छात्र संगठन के कार्यकर्ता चुनाव के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. अनिल कांत मिश्रा से मिलकर चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की बात कही. सकारात्मक वार्ता नहीं होते देख कार्यकर्ता उग्र हो गए और नारे बाजी करते हुए विवि का मुख्य द्वार बंद कर दिया.
कार्यकर्ताओं ने किया प्रति कुलपति का घेराव : 
विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान बाहर से आ रहे प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. फारुक अली के गाड़ी का भी छात्र नेताओं ने विवि के मुख्य द्वार पर घेराव किया.
                    इस दौरान कुछ झड़प भी ह़ुई. यद्यपि प्रति कुलपति ने साकारात्मक रूप दिखाते हुए छात्र नेताओं से वार्ता करने के लिए अपने कार्यालय बुलाया. इसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए.
छात्र नेताओं की राय : 
चुनाव को लेकर छात्र राजद के विवि अध्यक्ष संजीव कुमार, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष राजेश टाईगर ने कहा कि छात्र संघ चुनाव को लेकर विवि व महाविद्यालय के लचर व्यवस्था से चुनाव होना संदेहास्पद लग रहा है.
                         एआईएसएफ के विवि प्रभारी हर्षवर्द्धन सिंह राठौर व जिलाध्यक्ष मो. वसीमुद्दीन ने कहा कि विवि प्रशासन राज्यपाल के छवि को बदनाम करने पर तुली है. वहीं एनएसएसयूआई के जिलाध्यक्ष निशांत यादव व प्रभात कुमार मिस्टर ने कहा कि विवि प्रशासन अगर छात्रहित में चुनाव की तिथि आगे नहीं बढ़ाती है तो चरणबद्ध आंदोलनन किया जाएगा.
             एसएफअाई के विवि प्रभारी सारंग तनय ने विवि प्रशासन से मैट्रिक परीक्षा के बाद चुनाव कराने की मांग की. मौके पर आप के छात्र परिषद नेता आसिफ, छात्र राजद जिलाध्यक्ष रितेश कुमार यादव, सोनू यादव, विवेक यादव, दिब्यांशु कुमार, जयकांत सहित दर्जनों की संख्या में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Post Bottom Ad

Pages