चंद्रदीप दूसरी बार चुने गए कार्यकारी समिति सदस्य - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 फ़रवरी 2018

चंद्रदीप दूसरी बार चुने गए कार्यकारी समिति सदस्य

मधेपुरा 01/02/2018 
बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति डॉ. रमेन्द्र कुमार यादव 'रवि' के सुपुत्र और काॅलेज आॅफ कामर्स, आर्टस एंड साइंस के वरीय प्रोफेसर एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. चंद्रदीप लगातार दूसरी बार 'एसोसिएशन फाॅर इंग्लिश स्टडीज आॅफ इंडिया' के पूर्वी जोन से कार्यकारी समिति सदस्य चुने गये हैं.
              उन्हें यह उपलब्धि उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद में आयोजित तीन दिवसीय 62वां 'आॅल इंडिया इंग्लिश टीचर्स काँफ्रेंस' में मिली. उन्होंने वहाँ एक प्रारंभिक सत्र और एक अकादमिक सत्र की भी अध्यक्षता की. यह उपलब्धि पाने वाले वे बिहार एवं सभी पूर्वोत्तर राज्यों के एकमात्र शिक्षक हैं.
             काँन्फ्रेंस का विषय 'इंडियन राइटिंग इन इंग्लिश' और अकादमिक सत्र का विषय 'न्यू लिटरेचर' था. काँफ्रेंस में प्रो. चंद्रदीप ने 'मैजिक रियलिज्म एंड थीमेटीक पैटर्न्स इन जीवी देशनीज प्ले हाली' था. मालूम हो कि डाॅ. चन्द्रदीप ने टीपी. काॅलेज, मधेपुरा में इण्टरमीडिएट साइंस के टाॅपर हैं. बी. एन. काॅलेज में स्नातक (प्रतिष्ठा) के टाॅपर रहे. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय, पटना से एम. ए. (अंग्रेजी) में स्वर्णपदक प्राप्त किया. उन्हें पटना विश्वविद्यालय का प्रतिष्ठित श्री रघुनंदन गोल्ड मेडल भी मिला है.

                इनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं और तीन दर्जन से अधिक शोध-आलेख प्रकाशित हो चुके हैं. प्रो. चंद्रदीप की इस उपलब्धि पर उन्हें बीएनएमयू के कुलपति डॉ. अवध किशोर राय, प्रतिकुलपति डॉ. फारूक अली, डीएसडब्लू डॉ. अनिल कांत मिश्र, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. शिवमुनि यादव, मानविकी संकायाध्यक्ष  डॉ. ज्ञानज्य द्विवेदी, टी. पी. काॅलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ.  परमानंद यादव, सिंडिकेट सदस्य द्वय डॉ. अजय कुमार एवं डॉ. जवाहर पासवान, पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. योगेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ. कपिलदेव प्रसाद, डॉ. शिवनंदन कुमार, डॉ. रतनदीप, डॉ. शिवशंकर कुमार सहित कई गणमान्य  लोगों ने बधाई दी है.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages