मधेपुरा 02/02/2018
मिठाई स्थित सत्संग भवन में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा नारायण यादव के दरवाजे पर एक आमसभा पंचायत समिति बीवी कुलसुम के पति मोहम्मद इसराइल की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
जहां नेहरु युवा केंद्र के प्रतिनिधि पूजा कुमारी ने स्वामी विवेकानंद युवा संगीत क्लब गठन किया. मोहम्मद इसराइल ने बताया कि इस क्लब के गठन का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुपे कला को निखार कर मंच प्रदान करना.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेंगी कि यहां के युवा जिसमें कला के प्रति थोड़ी सी भी रुचि होगी तो हम उसे इस क्लब के माध्यम से उससे अच्छे मंच तक पहुंचाया जाएगा.
इस क्लब में अध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव पप्पू कुमार, कोषाध्यक्ष गजेंद्र यादव, खेल प्रभारी संजीत कुमार, मीडिया प्रभारी- मन्नु कुमार, कार्यकारी सदस्य- कंचन कुमारी, प्रीति कुमारी, जमजम प्रवीण, मरजीना प्रवीण, सुष्मिता भारती, चंदा कुमारी को मनोनीत किया.
मौके पर रवेन्द्र यादव, सफेन्दर यादव (पूर्व सरपंच), राजकिशोर यादव, पंकज यादव, मोहम्मद मुस्ताक(वार्ड सदस्य 09), विजेंद्र यादव, तिजेन्दर यादव, डॉ. नवीन कुमार, गजेन्द्र यादव, मो. सैयूब (उप मुखिया), सुमित कुमार आदि ने क्लब बनने पर खुशी जाहिर की.
मिठाई स्थित सत्संग भवन में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा नारायण यादव के दरवाजे पर एक आमसभा पंचायत समिति बीवी कुलसुम के पति मोहम्मद इसराइल की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
जहां नेहरु युवा केंद्र के प्रतिनिधि पूजा कुमारी ने स्वामी विवेकानंद युवा संगीत क्लब गठन किया. मोहम्मद इसराइल ने बताया कि इस क्लब के गठन का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुपे कला को निखार कर मंच प्रदान करना.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेंगी कि यहां के युवा जिसमें कला के प्रति थोड़ी सी भी रुचि होगी तो हम उसे इस क्लब के माध्यम से उससे अच्छे मंच तक पहुंचाया जाएगा.
इस क्लब में अध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव पप्पू कुमार, कोषाध्यक्ष गजेंद्र यादव, खेल प्रभारी संजीत कुमार, मीडिया प्रभारी- मन्नु कुमार, कार्यकारी सदस्य- कंचन कुमारी, प्रीति कुमारी, जमजम प्रवीण, मरजीना प्रवीण, सुष्मिता भारती, चंदा कुमारी को मनोनीत किया.
मौके पर रवेन्द्र यादव, सफेन्दर यादव (पूर्व सरपंच), राजकिशोर यादव, पंकज यादव, मोहम्मद मुस्ताक(वार्ड सदस्य 09), विजेंद्र यादव, तिजेन्दर यादव, डॉ. नवीन कुमार, गजेन्द्र यादव, मो. सैयूब (उप मुखिया), सुमित कुमार आदि ने क्लब बनने पर खुशी जाहिर की.