10 दिवसीय फिल्म अभिनय कार्यशाला संपन्न - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 मार्च 2018

10 दिवसीय फिल्म अभिनय कार्यशाला संपन्न

पटना 17/03/2018
शुक्रवार को पटना में कनक एंटरटेनमेंट के ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 10 दिवसीय फिल्म अभिनय कार्यशाला का समापन हुआ.
                     यह कार्यशाला दिनांक 07-03-2018 से 16-03-2018 तक सफलता पूर्वक चलाई गई. जिसका उद्देश्य युवाओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान करना है.
                    प्रतिभागियों ने कैमरे के सामने अभिनय की बारीकियां एवं विभिन्नतकनीकों को बखूबी समझा. जिसमें उन्होंने शारीरिक भाषा, उच्चारण, संवाद अदाएगी, कैमराएंगलस, लाइट, लुक्स, शाॅर्ट, डिवीजन आदि सीखा. इस कार्यशाला के प्रशिक्षक सुमितठाकुर एन.एस.डी सिक्किम और मुंबई विद्यापीठ के छात्र रह चुके हैं.
                         कनक एंटरटेनमेंट ने इससे पूर्व फिल्म अभिनय एवं निर्देशनकार्यशाला का सफल आयोजन किया है, जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों ने दो शार्ट फिल्म, तोता राम  "बबुआ बना देव डी" एवं लिट्टी चोखा "यारों के संग" में अपने अभिनय एवं निर्देशन कला का सराहनीय प्रदर्शन किया है.

                              इस कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने एक और शार्ट फिल्म 'स्ट्रगल' में काम किया है, जो एक सच्ची घटना पर आधारित है. 'स्ट्रगल' का निर्देशन विश्वजीत निषाद ने किया है एवं संपादन विशाल भट्ट कर रहे हैं.
                      इस फिल्म की शूटिंग पूरी की जा चुकी है और इसका पोस्ट प्रोडक्शन वर्क चल रहा है. 'स्ट्रगल' का निर्माण" कनक एंटरटेनमेंट" कर रही है.

Post Bottom Ad

Pages