पीजी विभागों का प्रतिकुलपति ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 मार्च 2018

पीजी विभागों का प्रतिकुलपति ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

मधेपुरा 17/03/2018 
बीएन मंडल विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित पीजी के विभिन्न विभागों का गुरुवार को प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. फारुक अली ने निरीक्षण किया.
                निरीक्षण के दौरान प्रतिकुलपति ने पाया कि कुछ विभागों में कक्षाएं चल रही है. जबकि अधिकतर विभागों में निर्देश मिलने के बाद पीजी प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई नामांकन के बावजूद भी शुरू नहीं किया गया है.
                        प्रतिकुलपति ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी विभागाध्यक्ष से कारणपृच्छा किया है. उन्होंने कहा कि पहले 26 फरवरी व बाद में 15 मार्च तक में हरहाल में पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया था. लेकिन किसी भी विभाग ने इसे गंभीरता नहीं लिया है.
                         प्रतिकुलपति ने कहा कि छह महीने में कम से कम 90 दिन वर्ग का संचालन हो इसकी तैयारी विवि प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. साथ ही वर्ग में शिक्षक क्या पढ़ा रहे हैं, उसे प्रत्येक दिन पंजी में दर्ज करना होगा. वहीं वर्ग से अनुपस्थित होने वाले शिक्षकों को भी पंजी में क्लास में पढ़ाए जाने वाले विषयों के बारे में जानकारी देनी होगी.

                         प्रतिकुलपति ने वनस्पति विज्ञान विभाग, राजनीतिक विज्ञान विभाग और अर्थशास्त्र विभाग का निरीक्षण किया. इस दौरान वर्ग कक्ष में कम उपस्थिति पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रोवीसी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि नामांकन प्रपत्र से छात्रों का मोबाइल नंबर निकाल कर उसे क्लास में उपस्थित होने के लिए कॉल कहें.
                       उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि किसी भी सूरत में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति में वाले छात्रों को फॉर्म भरने नहीं दिया जाएगा. 
सभी विभागों में बनेगा अवकाश पंजी: 
बीएनएमयू के सभी विभागों में शिक्षकों के लिए अवकाश पंजी बनाया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए कुलपति ने बताया कि सभी शिक्षक व कर्मचारी अपने अवकाश से संबंधित आवेदन को अवकाश पंजी में जमा करेंगे.
                      उन्होंने कहा कि नियमित कक्षा हो इसके लिए विवि प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए शिक्षक के साथ-साथ छात्र व अभिभावकों की सहभागिता आवश्यक है. निरीक्षण के दौरान छात्र संघ चुनाव में चुने गए प्रतिनिधियों को वर्ग कक्ष में उपस्थित देख प्राेवीसी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि छात्रों की उपस्थिति में छात्र प्रतिनिधियों का सहयोग का अहम है.
                   उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव का सार्थकता तभी संभव होगा जब वर्ग में छात्रों की उपस्थिति बढ़ेगी. निरीक्षण में परिसंपदा पदाधिकारी प्रो. शैलेंद्र कुमार भी शामिल थे. मौके पर बीएन मुस्टा के महासचिव डॉ. नरेश कुमार, डॉ. एमआई रहमान, डॉ. अबूल फजल सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

Post Bottom Ad

Pages