अन्तरजिला कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 मार्च 2018

अन्तरजिला कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार

मधेपुरा 16/03/2018 
गम्हरिया पुलिस ने बुधवार को सिंहेशवर मवेशी हाट से हथियार के साथ लूट, डाका कांड के अन्तरजिला कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है.
                     सदर थाना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गम्हरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार कोर्ट के काम से मधेपुरा आ रहे थे कि रास्ते में गुप्त सूचना मिली कि सिंहेश्वर मेला मवेशी हाट में तीन संदिग्ध युवक हैं.
                  वह अपराधी किस्म का लगता है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने तत्काल सिंहेश्वर, मधेपुरा थाना सहित एसपी को सूचना देते अपने एक सहयोगी के साथ सूचना स्थल पर पहुंचे. इसी बीच सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मधेपुरा के थानाध्यक्ष केबी सिंह, एसटीएसी थानाध्यक्ष कृत्यानंद पासवान ने वहां पहुंच कर युवक की नाकेबंदी की.
                           इसी दौरान जब युवक से पूछताछ शुरू की गयी. इसी बीच एक युवक भाग निकला. दोनों युवक की तलाशी ली गयी तो दोनों के पास से एक एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ.
              एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ में पता चला कि कुमारखण्ड थाना के भतनी का विजेन्द्र ठाकुर है जो लूट, डाका, आर्म्स एक्ट का कुख्यात आपराधी है. उस पर जिले के विभिन्न थाना में एक दर्जन से अधिक मामला दर्ज है.

              साथ ही सुपौल जिले के तमकूलहा गांव में हुए बैंक डाका कांड का नामजद है. मुरलीगंज में एक लूट कांड का वांछित है. दूसरे की पहचान कुमारखणड थाना के भतनी के सिकिया गांव निवासी अमित कुमार के रूप में हुई. अमित के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
                            एएसपी ने बताया कि भागने वाला युवक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी से दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.

Post Bottom Ad

Pages