विद्यार्थी ही शिक्षण संस्थान की पूंजी हैं: कुलपति - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 मार्च 2018

विद्यार्थी ही शिक्षण संस्थान की पूंजी हैं: कुलपति

मधेपुरा 27/03/2018 
महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय की सभी सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए ही हैं. विद्यार्थी ही शिक्षण संस्थान की पूंजी हैं. विद्यार्थी युवा हैं. उनमें जोश एवं जुनून है. वे अपनी उर्जा को सृजनात्मक दिशा दें.
                       उन्हीं के ऊपर समाज एवं राष्ट्र का भविष्य निर्भर है। यह बात कुलपति डॉ. अवध किशोर राय ने कही. वे मंगलवार को फाॅरबिसगंज काॅलेज, फाॅरबिसगंज में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे. कुलपति ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. यहाँ की 60 प्रतिशत आबादी युवा है. युवा ठान लें तो समाज एवं राष्ट्र की तकदीर बदल सकती है.
                              कुलपति ने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे प्राचीन भारत की गुरू-शिष्य परंपरा को जीवंत करें. विद्यार्थियों को अपना सर्वांगीण दान दें. पूरी तैयारी के साथ कक्षा में जाएं और कक्षा में एक भी विद्यार्थी आएं, फिर भी कक्षा लें. कुलपति ने शिक्षक संघ के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और कहा कि वे विद्यार्थियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करें.

                          उन्होंने निर्वाचित प्रतिनिधियों सहित सभी विद्यार्थियों से अपील की की वे कक्षा पर सबसे अधिक ध्यान दें. सब मिलकर यह सुनिश्चित करें कि सभी निर्धारित कक्षाएं नियमित रूप से हों. इसके पूर्व समारोह का उद्घाटन बीएनएमयू के कुलपति ने  दीप प्रज्वलित कर और हाॅस्टल का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. सभी अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने की.
                            संचालन डॉ. सुधांशु शेखर झा ने किया. इस अवसर पर टीपी काॅलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. परमानंद यादव, पूर्णियाँ काॅलेज, पूर्णियाँ के डाॅ. श्याम किशोर चौधरी, पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे.

Post Bottom Ad

Pages