मधेपुरा 14/05/2018
रविवार को उत्पाद विभाग के अधिकारीयों ने एक चाय दुकान से भारी मात्रा में कफ सीरफ बरामद किया है.उत्पाद अधीक्षक राजू मिश्रा ने बयाता की गुप्त सुचना मिली थी की मस्जिद चौक स्थित गौतम कुमार नामक चाय दुकान पर नशे के लिए कफ सीरफ का प्रयोग किया जा रहा है.
सुचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक ने तुरंत ही एक टीम बना कर चाय दुकान पर छापेमारी करने का आदेश दिया. छापेमारी के दौरान उक्त चाय दुकान से 51 बोतल एलकुरेक्स-पी कफ सीरफ बरामद किया गया.
पर मौका दुकानदार ने आखं में धूल झोक कर भाग निकला. उन्होंने बताया की इसका इस्तेमाल आज कल के युवा नशे के लिए कर रहे हैं. बिहार में जब से शराब बन्द हुआ है तब से युवा वर्ग नशे करने के लिए कई नए नए तरीके अपना रहें है.
रविवार को उत्पाद विभाग के अधिकारीयों ने एक चाय दुकान से भारी मात्रा में कफ सीरफ बरामद किया है.उत्पाद अधीक्षक राजू मिश्रा ने बयाता की गुप्त सुचना मिली थी की मस्जिद चौक स्थित गौतम कुमार नामक चाय दुकान पर नशे के लिए कफ सीरफ का प्रयोग किया जा रहा है.
सुचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक ने तुरंत ही एक टीम बना कर चाय दुकान पर छापेमारी करने का आदेश दिया. छापेमारी के दौरान उक्त चाय दुकान से 51 बोतल एलकुरेक्स-पी कफ सीरफ बरामद किया गया.
पर मौका दुकानदार ने आखं में धूल झोक कर भाग निकला. उन्होंने बताया की इसका इस्तेमाल आज कल के युवा नशे के लिए कर रहे हैं. बिहार में जब से शराब बन्द हुआ है तब से युवा वर्ग नशे करने के लिए कई नए नए तरीके अपना रहें है.