मुरलीगंज 14/05/2018
सोमवार को मुरलीगंज की जर्जर व जानलेवा एनएच 107 की स्थल जांच की गई. डीएम नवदीप शुक्ला के आदेश पर एसडीएम वृन्दालाल और एएसपी वसी अहमद जांच हेतु मुरलीगंज पहुंचे. बताया गया कि डीएम के निर्देश पर अधिकारी मुख्य सड़क एनएच 107 की मुरलीगंज बाजार में बनी दयनीय स्थिति की जांच कर रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेजेंगे.
सड़क जांच करने आए अधिकारियों के आने की सूचना मिलने पर सड़क सत्याग्रह समिति के सदस्यगण मौके पर पहुंचे. इस दौरान एसडीएम से सत्याग्रह समिति के सदस्यों ने वार्ता कर उन्हें मुरलीगंज बाजार, मीरगंज, रामपुर, पड़वा, नवटोल, जीतापुर के पास जर्जर बनी सड़क से अवगत कराया. एसडीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट भेजने के बाद हीं सड़क का मरम्मती कार्य शुरू किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सीएम के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने जिलाधिकारी से पत्राचार कर रिपोर्ट मांगी है. एसडीएम वृन्दालाल ने बताया कि सड़क जांच रिपोर्ट भेजने के बाद जल्द हीं सड़क मरम्मती कार्य शुरू होगा. वहीं दूसरी ओर सड़क सत्याग्रह समिति की ओर से सड़क मरम्मती कार्य शुरू करने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. मांगे पूरी नहीं होने तक सड़क सत्याग्रह समिति के सदस्यों ने चरणबद्ध आंदोलन जारी रखने की बात कही थी. जिस पर सत्याग्रह समिति के सदस्य अभी भी अड़े हुए हैं.
समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने कहा कि जब तक सड़क मरम्मती कार्य शुरू नहीं होता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. सदस्य बाबा दिनेश मिश्र ने कहा कि जल्द मरम्मती कार्य शुरू नहीं किया गया तो अनशन और आत्मदाह करने को बाध्य होंगे.
संयोजक श्याम आनंद ने कहा कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए सरकार और अधिकारियों को ठोस कदम उठाने की जरूरत है. व्यवसायी सूरज पंसारी ने कहा कि अगर जल्द मरम्मती कार्य शुरू नहीं होता है तो व्यवसायी संघ भी बाजार बंद करने को बाध्य होंगे. बता दें कि सड़क सत्याग्रह समिति के द्वारा प्रखंड स्तरीय अधिकारी व प्रतिनिधि से लेकर कई वरीय पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया था.
पिछले शनिवार को शहर के सिनेमा चौक के पास सड़क मरम्मती की माँग को लेकर सड़क सत्याग्रह समिति के बैनर तले आमलोगों ने विशाल धरना दिया था जिसको लेकर प्रशासन हरकत में आयी और सोमवार को अधिकारी सड़क की स्थिति जांच करने पहुंचे. मौके पर सीआई ज्योतिष कुमार सिन्हा, सीओ शशीभुषन कुमार, सूरज जयसवाल, कन्हैया चौधरी, अमित आनंद भी मौजूद थे.
सोमवार को मुरलीगंज की जर्जर व जानलेवा एनएच 107 की स्थल जांच की गई. डीएम नवदीप शुक्ला के आदेश पर एसडीएम वृन्दालाल और एएसपी वसी अहमद जांच हेतु मुरलीगंज पहुंचे. बताया गया कि डीएम के निर्देश पर अधिकारी मुख्य सड़क एनएच 107 की मुरलीगंज बाजार में बनी दयनीय स्थिति की जांच कर रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेजेंगे.
सड़क जांच करने आए अधिकारियों के आने की सूचना मिलने पर सड़क सत्याग्रह समिति के सदस्यगण मौके पर पहुंचे. इस दौरान एसडीएम से सत्याग्रह समिति के सदस्यों ने वार्ता कर उन्हें मुरलीगंज बाजार, मीरगंज, रामपुर, पड़वा, नवटोल, जीतापुर के पास जर्जर बनी सड़क से अवगत कराया. एसडीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट भेजने के बाद हीं सड़क का मरम्मती कार्य शुरू किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सीएम के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने जिलाधिकारी से पत्राचार कर रिपोर्ट मांगी है. एसडीएम वृन्दालाल ने बताया कि सड़क जांच रिपोर्ट भेजने के बाद जल्द हीं सड़क मरम्मती कार्य शुरू होगा. वहीं दूसरी ओर सड़क सत्याग्रह समिति की ओर से सड़क मरम्मती कार्य शुरू करने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. मांगे पूरी नहीं होने तक सड़क सत्याग्रह समिति के सदस्यों ने चरणबद्ध आंदोलन जारी रखने की बात कही थी. जिस पर सत्याग्रह समिति के सदस्य अभी भी अड़े हुए हैं.
समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने कहा कि जब तक सड़क मरम्मती कार्य शुरू नहीं होता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. सदस्य बाबा दिनेश मिश्र ने कहा कि जल्द मरम्मती कार्य शुरू नहीं किया गया तो अनशन और आत्मदाह करने को बाध्य होंगे.
संयोजक श्याम आनंद ने कहा कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए सरकार और अधिकारियों को ठोस कदम उठाने की जरूरत है. व्यवसायी सूरज पंसारी ने कहा कि अगर जल्द मरम्मती कार्य शुरू नहीं होता है तो व्यवसायी संघ भी बाजार बंद करने को बाध्य होंगे. बता दें कि सड़क सत्याग्रह समिति के द्वारा प्रखंड स्तरीय अधिकारी व प्रतिनिधि से लेकर कई वरीय पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया था.
पिछले शनिवार को शहर के सिनेमा चौक के पास सड़क मरम्मती की माँग को लेकर सड़क सत्याग्रह समिति के बैनर तले आमलोगों ने विशाल धरना दिया था जिसको लेकर प्रशासन हरकत में आयी और सोमवार को अधिकारी सड़क की स्थिति जांच करने पहुंचे. मौके पर सीआई ज्योतिष कुमार सिन्हा, सीओ शशीभुषन कुमार, सूरज जयसवाल, कन्हैया चौधरी, अमित आनंद भी मौजूद थे.